विवेक कुमार। नगरोटा बगवां
नगरोटा बगवां में रिक्त पड़े तहसीलदार के पद पर नए तहसीलदार हरी सिंह यादव ने अपना कार्यभार संभाल लिया है। मंडी जिला के गौहर निवास हरी सिंह यादव तहसील सदर बिलासपुर में बतौर नायव तहसीलदार कार्यरत थे तथा हाल ही में पदोन्नत होने के उपरांत सरकार ने इन्हें नगरोटा बगवां का तहसीलदार नियुक्त किया है।
गौरतलब है कि इससे पूर्व नगरोटा के तहसीलदार मनोज कुमार तबादला मंडी हो जाने पर यहां पर बडोह के तहसीलदार गरजेश चौहान अतरिक्त कार्यभार संभाल कर सेवाएं प्रदान कर रहे थे।
एवरेस्ट पब्लिकस्कूल में ऑनलाइन एडमिशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
नवनियुक्त तहसीलदार हरी सिंह ने कहा कि लोगों के राजस्व संबंधी कार्य करना उनकी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वह लॉकडाउन के चलते जहां तक हो सके, तो जरूरी कार्यों हेतु ही तहसील कार्यलय में आएं तथा तहसील में कार्यालय में मास्क लगा कर आए तथा सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि जरूरी कार्यों हेतु लोग उनसे उनके मोबाइल नंबर पर भी परामर्श ले सकते हैं।