सुंदरनगर से लिए 15 कोविड-19 सेंपल, कल आएगी रिपोर्ट

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 के हुए विस्फोट के बाद कोरोना पीड़ित मरीजों की संख्या दिन व दिन बढ़ती ही जा रही है। आलम यह है कि शुक्रवार को प्रदेश में कोविड-19 मरीजों का आंकड़ा 150 को पार गया है। बेशक राहत की बात यह है कि कोरोना वाररस से प्रभावित मरीजों की संख्या में भी बढ़ौतरी हुए है, लेकिन इस विकट परिस्थिति में सरकार और स्वास्थ्य विभाग की किसी भी प्रकार की लापरवाही प्रदेशवासियों पर भारी पड़ सकती है।

नोवल कोरोना वायरस की सेंपलिंग को आगे बढ़ाते हुए शुक्रवार को सुंदरनगर से कुल 15 सेंपल लेकर जांच के लिए लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक भेजे गए। इन सेंपलों की रिपोर्ट कल शनिवार को आएगी। जानकारी देते हुए एसएमओ सुंदरनगर चमन सिंह ठाकुर ने कहा कि शुक्रवार को सुंदरनगर शहर के अंतर्गत कुल 15 कोविड-19 सेंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए गए हैं।

एवरेस्ट पब्लिकस्कूल में ऑनलाइन एडमिशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

http://eepurl.com/g0Ryzj

उन्होंने कहा कि इन सेंपलों में से 3 सुंदरनगर शहर के कोविड-19 नोडल अधिकारी डा. सुनीश शर्मा और अन्य 12 सेंपल स्वास्थ्य विभाग की मोबाईल टेस्टिंग वैन के माध्यम से डा.अभिषेक शर्मा व डा. नितिन की टीम द्वारा विभिन्न स्थानों पर जाकर क्वारंटीन में रह रहे लोगों से इक्ट्ठा किए गए। डा. चमन ठाकुर ने कहा कि इन सेंपलों में से 4 सेंपल नेरचौक के रत्ती की कोविड पॉजिटिव आई महिला अशोका रानी के नजदीकी संपर्क में आए हुए लोगों के एतिहातन तौर पर लिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि सेंपलों को टेस्टिंग के लिए लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक भेज दिया गया है। कल शनिवार को इन सेंपलों की रिपोर्ट आ जाएगी। उन्होंने कहा कि अन्य सेंपलों को एतिहातन तौर पर लिया गया है।