अवैध कटान पर वन विभाग ने वसूला जुर्माना

एसके शर्मा। बड़सर

लॉकडाउन के दौरान गैर कानूनी तरीके आए 40 पेड़ काटने पर वन विभाग द्वारा 40000 रुपए का जुर्माना वसूला गया है। उपमंडल बड़सर के महारल में एक व्यक्ति द्वारा 40 के लगभग पेड़ों पर आरा चलाकर साफ कर दिया गया है, जबकि नियमों के मुताबिक अपनी निजी भूमि से भी 5 से ज्यादा पेड़ नहीं काटे जा सकते हैं।

अधिकारियों द्वारा किए गए आंकलन के मुताबिक मौके से 40 के लगभग छोटे-बड़े पेड़ काटे गए हैं, लेकिन हैरानी वाली बात ये है कि प्राथमिक जांच में वन विभाग कर्मचारियों द्वारा पहले केवल 2 दर्ज़न पेड़ कटने की बात कही गई थी।

एवरेस्ट पब्लिकस्कूल में ऑनलाइन एडमिशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

http://eepurl.com/g0Ryzj

हैरानी इस बात की भी है कि वन विभाग के कर्मचारी अपने अपने क्षेत्राें में गश्त पर रहते हैं, लेकिन फिर भी पेट्रोल आरों की तेज़ आवाज़ उनके कानों तक नहीं पहुंच पाती है। इस संदर्भ में आर ओ बिझड़ी रत्नी देवी का कहना है कि महारल में निजी भूमि से 40 पेड़ काटे गए हैं। संबंधित व्यक्ति को इस संदर्भ में 20000 रु का जुर्माना किया गया था, जिसे उसने चुका दिया है।