जिन्हें फैंस बता रहे हैं चलता-फिरता गूगल

चेल्लम सर सीक्रेट सर्विस के रिटायर्ड अफ़सर हैं जो चेन्नई में रहते हैं। टास्क का सीनियर एनालिस्ट श्रीकांत तिवारी (मनोज बाजपेयी) चेल्लम सर के सम्पर्क में है और जब भी किसी अतिगोपनीय जानकारी की ज़रूरत होती है तो चेल्लम सर को कॉल करता है।

उज्जवल हिमाचल। डेस्क

2015 में एसएस राजामौली की फ़िल्म बाहुबली- द बिगिनिंग रिलीज़ के कटप्पा को तो आप भूले नहीं होंगे। याद वो सवाल भी होगा- बाहुबली को कटप्पा ने क्यों मारा? और याद होंगे वो सारे मीम, जो उस वक़्त इंटरनेट पर छा गये थे। बाहुबली सीरीज़ का वैसे तो हर किरदार अपने-आप में विलक्षण था, मगर जिस किरदार ने सबसे अधिक लोकप्रियता बटोरी, वो कटप्पा ही था। इस किरदार को निभाया था पी सत्यराज ने।

सोशल मीडिया में अब ऐसा ही दृश्य फिर नज़र आ रहा है। इस बार केंद्र में हैं चेल्लम सर। द फैमिली मैन 2 के इस किरदार को लेकर सोशल मीडिया में मीम्स छाये पड़े हैं। मज़े की बात यह है, 9 एपिसोड की सीरीज़ में चेल्लम सर के किरदार का कुल स्क्रीन टाइम बमुश्किल 15 मिनट होगा, मगर इस कैरेक्टर के चित्रण और अभिनय ने दर्शकों इतना प्रभावित किया कि लोकप्रियता के मामले में वो श्रीकांत तिवारी से कम नहीं हैं।

कौन हैं चेल्लम सर
चेल्लम सर सीक्रेट सर्विस के रिटायर्ड अफ़सर हैं, जो चेन्नई में रहते हैं। टास्क का सीनियर एनालिस्ट श्रीकांत तिवारी चेल्लम सर के सम्पर्क में है और जब भी किसी अतिगोपनीय जानकारी की ज़रूरत होती है तो चेल्लम सर को कॉल करता है। चेल्लम सर सूचनाओं का ख़ज़ाना हैं, मगर उन्हें कॉल करने का एक प्रोटोकॉल है। विशुद्ध मद्रासी पहनावे वाले चेल्लम सर को देखकर यह अंदाज़ा लगाना मुश्किल है कि वो सीक्रेट सर्विस के इतने बड़े अफ़सर रहे होंगे।

रियल लाइफ़ में कौन हैं चेल्लम सर
चेल्लम सर का किरदार तमिल एक्टर और डायरेक्टर उदय महेश ने निभाया है। अगर आपने सुधीर मिश्रा की नवाज़उद्दीन सिद्दीक़ी अभिनीत फ़िल्म सीरियस मैन देखी है तो उदय महेश को पहचाने में दिक्कत नहीं होगी। सीरियस मैन में उन्होंने नम्बूदरी नाम का किरदार निभाया था।

उन्होंने कई तमिल फ़िल्मों में काम किया है। हालांकि, वेब सीरीज़ में यह डेब्यू है। स्टार विजय के धारावाहिक ऑफ़िस में आईटी कम्पनी के कंट्री हेड का उनका किरदार बहुत लोकप्रिय हुआ था।