मशीनों की साफ-सफाई के डेमोंसट्रेशन के बाद मिलेंगे टेंडरः आरके अग्निहोत्री

Tenders will be received after demonscation of cleaning machines: RK Agnihotri
मशीनों की साफ-सफाई के डेमोंसट्रेशन के बाद मिलेंगे टेंडरः आरके अग्निहोत्री

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर
हमीरपुर जिला (Hamirpur Districts) के 6 ब्लॉकों में अस्पताल की साफ-सफाई की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए टेंडर प्रक्रिया की जाती है। जिसके आधार पर ही ठेकेदार को सफाई का जिम्मा दिया जाता है।

इसी के तहत 6 ब्लॉकों की मशीने मुख्य चिकित्सा कार्यालय हमीरपुर में पहुंची और डेमो के तौर पर मुख्य चिकित्सा कार्यालय की साफ सफाई का काम किया जिसमें देखा गया कि जो टेंडर प्रक्रिया में आवेदन करते समय मशीनरी एवं उपकरण बताए गए थे वह सही से काम कर पा रहे हैं या नहीं।

यह भी पढ़ेंः जी-20 बैठक के सफल आयोजन के लिए विभागों की जिम्मेदारियां हुई तयःडीसी

मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरके अग्निहोत्री (RK Agnihotri) ने बताया कि 6 ब्लॉकों के अस्पतालों में साफ-सफाई को लेकर टेंडर किया जाता है, जो एक वार्षिक प्रक्रिया है। उन्होंने बताया कि 6 ब्लॉकों के लिए 35 कंपनियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। उन्होंने कहा कि जो टेंडर प्रक्रिया में मशीनरी बताई और वह किस तरह से काम करती है।

इसके तहत मशीनों की वेरिफिकेशन की जा रही है। लिस्ट पूरी होने पर ही एल वन का टेंडर मिलेगा। मशीनें सही से काम कर रही हैं, इसकी वेरिफिकेशन के लिए मशीनों का डेमोंसट्रेशन किया गया। सभी औपचारिकताएं पूरी होने पर ही टेंडर दिया जाता है।

संवाददाताः विजय ठाकुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।