लश्कर-ए-तैयबा ने अंबाला डीआरएम को भेजा पत्र, रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की मिली धमकी

उज्जवल हिमाचल। डेस्क

लश्कर-ए-तैयबा आतंकी संगठन से अंबाला मंडल रेल प्रबंधक को धमकी भरा एक पत्र मिला है। इस पत्र में अंबाला कैंट, शिमला, चंडीगढ़, यमुनानगर और सहारनपुर समेत कई रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।

चिट्ठी में 26 नवंबर से 6 दिसंबर के बीच धमाके की बात लिखी है। इसके अलावा पत्र में मुख्यमंत्री मनोहर लाल और हरियाणा के राज्यपाल को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस मामले में अंबाला पुलिस ने मोहम्मद अमिम शेख नाम के शख्स के खिलाफ FIR दर्ज की है।

पत्र की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। इस पत्र में हरियाणा के मुख्यमंत्री, राज्यपाल, मिलिट्री कैंप सहित प्रमुख मंदिर और गुरुद्वारों को भी निशाना बनाने की बात कही गई है। जो धमकी भरा पत्र रेल प्रबंधक को भेजा गया है, उसमें भेजने वाले ने खुद को आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का एरिया कमांडर मोहम्मद अमीन शेख बताया है। धमकी भरा पत्र हिंदी में हाथ से लिखा हुआ है।

यह पत्र 29 अक्तूबर को अंबाला मंडल रेल प्रबंधक को मिला था जो आगामी कार्रवाई के लिए आरपीएफ के सुपुर्द किया गया। मामले में आगामी कार्रवाई के लिए रेलवे द्वारा पुलिस की मदद भी ली जा रही है। पत्र मिलने की सूचना के बाद सुरक्षा एजेंसियां चौकस हैं और चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया है। वहीं इस संबंध में बुधवार रात पड़ाव थाने में मामला दर्ज कर आगामी जांच आरंभ कर दी गई है।

पत्र में दी धमकी

रेल प्रबंधक को भेजे गया एक पेज का पत्र हिंदी में है। लिफाफे पर बाकायदा रेल प्रबंधक का नाम लिखा हुआ है। पत्र के अंदर लिखा है कि ‘ए खुदा मुझे माफ कर देना, हम अपने जिहादियों की मौत का बदला जरूर लेंगे। इसका हिसाब हिंदुस्तानियों को चुकाना होगा। हम 26 नवंबर को अंबाला कैंट, यमुनानगर, रेवाड़ी, पानीपत, करनाल, सोनीपत, शिमला, चंडीगढ़, सहारनपुर सहित अंबाला मंडल में पडने वाले कई रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ा देंगे। यहीं नहीं हम हरियाणा के मुख्यमंत्री, राज्यपाल, मिलिट्री कैंप, रेलवे पुल, सिरसा, हिसार रेलवे स्टेशन को बम से उड़ा देंगे, फिर हम 06 दिसंबर को अंबाला प्रमुख मंदिर और गुरुद्वारों का निशाना बनाएंगे। हिमाचल के कई मंदिर फौजी कैंप हवाई अड्डों का निशाना बनाएंगे। खुदा हाफिज, आतंकवादी संगठन लशकर- ए-तोएबा, एरिया कमांडर, मो. अमीन शेख (जम्मू- कश्मीर) पाकिस्तान।

स्टेशन पर मिल चुका है आरडीएक्स

अतिसंवेदनशील कहे जाने अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन की कार पार्किंग में 12 अक्तूबर 2011 को आरडीएक्स से भरी कार मिली थी। यह कार आतंकियों द्वारा पार्किंग में खड़ी की गई थी। कार में भारी मात्रा में आरडीएक्स, डेटोनेटर और टाइमर मिले थे। 10 साल बाद भी सुरक्षा एजेसियां इस मामले को नहीं सुलझा पाई हैं।

सेना जवानों से मिला था विस्फोटक पदार्थ

छावनी स्टेशन पर ही 11 जून 2016 को भी विस्फोटक पदार्थ मिला था। जीआरपी और आरपीएफ ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सेना के दो जवानों को हिरासत में लिया था। जांच के दौरान सुरक्षा एजेंसियों को दो कट्टों में 40 पैकेट सिलिकॉन ग्रेनाइट मिला था जोकि विस्फोटक तैयार करने इस्तेमाल किया जाता था। यह विस्फोटक पदार्थ छावनी स्थित गांधी मार्केट से खरीदा गया था और सैन्य कर्मी इसे बठिंडा लेकर जा रहे थे।