कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आने पर जरूर करवाएं टेस्ट: एसडीएम

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

एसडीएम कांगड़ा अभिषेक वर्मा ने लोगों से यह अपील की है कि यदि कोई भी व्यक्ति किसी कोविड-19 पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आया है तो वह अपना कोरोना टेस्ट अवश्य करवा ले। इस महामारी से डरने की जरूरत नहीं है। यदि हम शुरुआत में ही इस बीमारी की पहचान कर लें तो इसे बड़ी आसानी से हराया जा सकता है। ऐसे व्यक्ति सर्वप्रथम अपने आप को आइसोलेट करें और अपना कोरोना टेस्ट सिविल हॉस्पिटल कांगड़ा और किसी भी सैंपलिंग साइट पर जाकर करवाएं।

अभिषेक वर्मा ने लोगों से की अपील

उन्होंने कहा कि अपने आप को ही नहीं, अपने परिवार और समाज को इस महामारी से बचाने में अपना योगदान दें और एक जिम्मेदार नागरिक होने का फर्ज अदा करें। इस महामारी की रोकथाम के लिए सबसे जरूरी है अपने आप को इस बीमारी के लक्षणों की जानकारी होने के लिए शिक्षित करना। उन्होंने कहा लक्षण नजर आते ही खुद को आइसोलेट कर इस बीमारी से शुरू में ही बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि जिनको भी इसके शुरुआती लक्षणों का पता है वह इसके बारे में दूसरों को बताएं और विशेषकर जो कम पढ़े लिखे हैं उन्हें अवश्य इसकी जानकारी दें।

जहां तक संभव हो सके बच्चों और बुजुर्गों को घर से ना निकलने दें और उन्हें भी इसके प्रति सतर्क करें। एसडीएम ने कहा कि यदि किसी को खांसी, बुखार ,कमजोरी और स्वाद नहीं आना जैसे लक्षण आते हैं, तो यह सब करोना महामारी के लक्षण हो सकते हैं। एसडीएम कांगड़ा ने लोगों से यह अपील की है, कि वे अपने राजस्व विभाग तथा अन्य सरकारी कामकाज के लिए ऑनलाइन लिंक e-district.hp.in पर आवेदन करें। और इस सुविधा का अधिक उपयोग करें। बहुत जरूरी होने पर ही घर से निकलें और मास्क, 2 गज की दूरी और बार-बार हाथ धोने का अवश्य ध्यान रखें।