हिमाचल में TET परीक्षाएं 25 अगस्त से

उज्जवल हिमाचल। धर्मशाला

कोरोना संकट के चलते रद होने के बाद हिमाचल में टेट परीक्षाओं का आयोजन करवाया जाएगा। परीक्षाएं पहले जून में होने वाली थीं जो कि कोरोना वायरस महामारी की वजह से टाल दी गईं थी। हिमाचल प्रदेश स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने हिमाचल प्रदेश टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जिन छात्रों ने इसके लिए अप्लाई किया है वे अपने एडमिट कार्ड को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

बोर्ड के अनुसार जेबीटी टेट 25 अगस्त, शास्त्री टेट 25 अगस्त, टीजीटी (नॉन-मेडिकल) टेट- 26 अगस्त, लैंग्वेज टीचर टेट 26 अगस्त, टीजीटी (आर्ट्स) टेट 27 अगस्त, टीजीटी (मेडिकल) टेट 27 अगस्त, पंजाबी टेट- 28 अगस्त और उर्दू टेट 28 अगस्त को होगा।