कैडर संख्या के आधार पर टीजीटी कला को काे दिया जाए प्रमोशन कोटा : हीर

एसके शर्मा। हमीरपुर

टीजीटी से हेडमास्टर प्रमोशन में कैडर संख्या के आधार पर टीजीटी कला को प्रमोशन कोटा दिया जाए और प्रवक्ता न्यू हेतु भी कला संकाय में केवल टीजीटी कला को पात्र बनाया जाए। हिमाचल प्रदेश राजकीय प्रशिक्षित कला स्नातक संघ हमीरपुर के अध्यक्ष विजय हीर ने कहा कि हेडमास्टर पदोन्नति सूची में हुई 269 पदोन्नतियों में दो प्रतिशत यानि केवल 5 टीजीटी कला शिक्षक ही हेडमास्टर बने हैं और 20 हज़ार टीजीटी शिक्षकों के लिए यह केवल मज़ाक ही है।

इस सूची में 178 प्रवक्ता, 72 टीजीटी नॉन मेडिकल, 14 टीजीटी मेडिकल और 5 टीजीटी कला को पदोन्नत करके हेडमास्टर बनाया गया है। इस तरह टीजीटी कला हेतु प्रमोशन के पर्याप्त अवसर नहीं मिल रहा है और कैडर संख्या अनुसार हेडमास्टर पदोन्नति में न्यूनतम 30 प्रतिशत कोटा मिलना चाहिए। इसके अलावा प्रवक्ता न्यू (कला) के लिए फीडिंग काडर टीजीटी कला ही होना चाहिए और जिन शिक्षकों ने बतौर टीजीटी कला एक दिन भी शिक्षण कार्य नहीं किया है, उनको कला संकाय विषयों में प्रवक्ता बनाकर मूल कैडर को उपेक्षित करने का कार्य तुरंत रोका जाना चाहिए। संघ ने टीजीटी से प्रवक्ता न्यू की से अविलंब जारी करने की गुहार लगाई है।