जेबीटी व सीएंडवी को टीजीटी प्रमोशन देना सराहनीय : हीर

एसके शर्मा। हमीरपुर

लंबी प्रतीक्षा के बाद आज प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने जेबीटी व सीएंडवी को टीजीटी प्रमोशन दे दी है। जेबीटी से टीजीटी मेडिकल और नॉन मेडिकल के 21, जेबीटी से टीजीटी कला वर्ग में 138 सीएंड वी से टीजीटी कला वर्ग में 32 पदोन्नतियां की गई हैं। इन पदोन्नतियों हेतु प्रदेश सरकार व शिक्षा विभाग का आभार हिमाचल प्रदेश राजकीय प्रशिक्षित कला स्नातक संघ अध्यक्ष विजय हीर सहित समूची कार्यकारिणी ने व्यक्त किया है।

टीजीटी कला वर्ग में 160 शिक्षकों के जुड़ने पर संघ ने उनका स्वागत किया है और एनसीटीई नियमावली के तहत हुई पदोन्नतियों को शिक्षक हित और विद्यार्थी हित में सराहनीय करार दिया। हीर ने बताया कि राज्य सरकार फरवरी 2020 के फैसले के अनुसार सीएंडवी के बाद अब जेबीटी के 1225 और टीजीटी के 900, सीएंडवी टीचर्स के 1182 पदों की भर्ती पद भरने जा रही थी। इनमें 625 पद एलटी यानी भाषा अध्यापक और 1182 पर शास्त्री अध्यापक के हैं।

इनमें भी भर्ती 50 फीसदी सीधी भर्ती और शेष 50 फीसदी बैचवाइज आधार पर जारी है। ऐसे में जेबीटी से टीजीटी कला के लिए 15 प्रतिशत कोटे के 138 पद प्रमोशन से भरकर शिक्षा विभाग ने इस वर्ष का कोई बैकलॉग नहीं छोड़ा है, लेकिन जेबीटी से टीजीटी पदोन्नति कोटा15 से बढ़ाकर 25 प्रतिशत करना करना आपेक्षित है। क्योंकि प्राथमिक स्तर पर 20 वर्ष बाद भी अधिकांश जेबीटी मुख्य शिक्षक नहीं बन पा रहे।

अब इसी सप्ताह टीजीटी से हेडमास्टर व प्रवक्ता न्यू पदोन्नति सूची जारी करने और जेबीटी बैचवाईज काउंसलिंग एक सप्ताह में पूर्ण करने हेतु संघ ने सरकार व शिक्षा विभाग से अपील की है। हीर ने कहा कि कोविड के संकट में कर्मचारी हर तरह से सरकार के साथ हैं, लेकिन पदोन्नति में विलंब सहन नहीं होगा। क्योंकि ये पदोन्नतियां जून माह में होनी थी और आचार संहिता से पहले ये जारी होनी ही चाहिए।