ट्रैफिक पुलिस सुंदरनगर का कारनामा, व्यापारी के एक ही वाहन के काटे 16 चालान

उमेश भारद्वाज। मंडी

जिला मंडी के उपमंडल सुंदरनगर में ट्रैफिक पुलिस का एक हैरान कर देने का कारनामा सामने आया है। मामले में ट्रैफिक पुलिस ने क्षेत्र के मुख्य बाजार भोजपुर में एक व्यापारी के दोपहिया वाहन के एक के बाद एक 16 चालान काटे हैं। वहीं पुलिस ने मात्र भोजपुर बाजार के सिनेमा चौक से लेकर पुराना बस स्टैंड तक लगभग 400 चालान काटे गए हैं। इससे स्थानीय लोगों एवं दुकानदारों में पुलिस के रवैए के खिलाफ भारी आक्रोश है।

दुकानदारों का कहना है कि एक स्थानीय दुकानदार बदले की भावना से ही पूरे बाजार से वाहनों के फोटो खींचकर ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों को भेजता है। संयुक्त व्यापार संगठन के लोगों ने उक्त फोटो भेजने वाले दुकानदार को सबूतों के साथ पकड़ा तो उक्त व्यापारी ने अपनी गलती भी मानी है। मामले में भोजपुर बाजार के व्यापारी शुभम अग्रवाल (एचपी 31बी 1258) ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस द्वारा उनके दोपहिया वाहन के एक बाद एक चालान काटे गए हैं।

उन्होंने कहा कि इस प्रकार से उनके वाहन के चालान काटा जाना किसी साजिश की ओर इशारा कर रहा है। एक अन्य व्यापारी पवन पुरी (एचपी 31सी 1724) ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस द्वारा उनके एक ही वाहन के 9 चालान काटे हैं इसमें से 4 चालानों का जुर्माना भर भी चुके हैं। व्यापारी मोहित उप्पल के वाहन एचपी 31बी 4532 के 5 चालान हुए हैं। मोहित उप्पल का कहना है कि पुलिस विभाग सुंदरनगर के व्यापारियों से किस बात का बदला ले रहा है।

यह भी पढ़ेंः खनन विभाग की टीम ने अवैध खनन पर की कार्यवाही, 72 हजार का किया जुर्माना

इसी मामले को लेकर संयुक्त व्यापार संगठन के सचिव सुरेश कौशल की अगवाई में एक प्रतिनिधिमंडल पूर्व विधायक एवं सीपीएस सोहनलाल ठाकुर से भी मिला है। उन्हें भी इस सारे मामले की विस्तार से जानकारी देकर चालान माफ करवाने की मांग की। मामले पर सोहनलाल ठाकुर ने कहा कि व्यापारी लोग अपनी समस्या लेकर उनके पास आए थे। उन्होंने कहा कि एसपी मंडी को फोन करके मामले की पूरी जानकारी दे दी गई है और वाहन मालिकों के साथ जो कुछ भी हुआ है उसकी जांच करवाई जाएगी।

डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि मौखिक रूप से मामला संज्ञान में आया है। हालांकि अभी तक किसी ने भी लिखित रूप में शिकायत दर्ज नहीं करवाई है। मामले पर शिकायत प्राप्त होने पर नियमानुसार उचित कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

उधर, हिमाचल संयुक्त व्यापार संगठन के सचिव सुरेश कौशल ने आरोप लगाते हुए कहा है कि व्यापार मंडल सुंदरनगर के कुछ पदाधिकारियों ने बदले की भावना से यह कृत्य करवाया है। उन्होंने कहा कि पुराने व्यापार मंडल के कुछ तानाशाह पदाधिकारी किसी न किसी रूप में संयुक्त व्यापार संगठन के लोगों को तंग करते रहते हैं।

सुरेश कौशल ने प्रशासन एवं सरकार से मांग करते हुए इस फर्जीवाड़े की निष्पक्ष जांच करने की मांग की है। उन्होंने स्थानीय व्यापारियों पर जबरदस्ती थोपे गए इन चालानों को माफ करने की भी मांग की गई है।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।