खनन विभाग की टीम ने अवैध खनन पर की कार्यवाही, 72 हजार का किया जुर्माना

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर

खनन विभाग नूरपुर ने हिमाचल प्रदेश के उधोग निदेशक राकेश प्रजापति के निर्देश पर आज उपमंडल इंदौरा में अवैध खनन पर कड़ी कार्यवाही की है जिससे खनन माफिया में हड़कंप मच गया है। विभाग की टीम ने अचानक छापामारी कर एक जेसीबी, एक टिप्पर व तीन ट्रैक्टर पकड़ कर लगभग 72 हजार रुपए के जुर्माना किया।

खनन कार्यालय नूरपुर के खनन अधिकारी जेके पूरी ने बताया कि खनन विभाग की टीम ने उपमंडल इंदौरा में व्यास नदी व छौंछ खड्ड में अवैध खनन कर रहे एक जेसीबी, एक टिप्पर व तीन ट्रैक्टरों को छापा मार कर पकड़ा और 72 हजार रुपए के जुर्माना किया। उन्होंने कहा कि विभाग समय-समय पर अवैध खनन के खिलाफ कार्यवाही कर रहा है और यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।

उधर लोगों का कहना है कि यदि खनन विभाग इन क्षेत्रों में समय अनुसार जन हित में खनन माफियाओं पर अंकुश लगाने में कामयाब हो जाता आज यह क्षेत्र हरियाली से भरपूर होता। क्षेत्र में दरिया व नाले इसके स्पष्ट उदाहरण है।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।