दिन-प्रतिदिन युवाओं की निकल रही आयु…! सुक्खू सरकार को नहीं चिंता

उज्ज्वल हिमालच। सोलन

बजट सत्र में भाजपा, प्रदेश सरकार को बेरोजगारी, शिक्षा व स्वास्थ्य के मुद्दे पर घेरेगी। यह बात भाजपा प्रदेश प्रवक्त विवेक शर्मा ने सोलन में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अपनी गांरटियां पूर्ण करने में विफल साबित हुई है। जिस के कारण प्रदेश में नशे का कारोबार खूब फल फूल रहा है।

वहीं शिक्षित युवाओं को नौकरी का वादा करके नौकरी नहीं दी गई, धर्मशाला चयन आयोग पर कोई फैसला अभी तक प्रदेश सरकार ने नहीं लियाह है। ए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विवेक शर्मा ने बताया कि कल से शुरू होने वलो बजट सत्र विपक्ष अपनी भूमिका को बखूबी निभाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बेरोजगार युवा नौकरी का इंतेजार कर रहे है शिक्षित युवाओं के आयु सीमा निकलती जा रही है लेकिन प्रदेश सरकार किसी भी मुद्दे पर सजग नहीं है।

संवाददाताः अमरप्रीत सिंह पुंज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें