स्टोन क्रशरों को लेकर आज सदन में माहौल हो सकता है गर्म

उज्ज्वल हिमाचल। तपोवन

हिमाचल विधानसभा के दूसरे दिन भी विपक्ष ने कांग्रेस सरकार को गारंटियों को लेकर घेरा है। विपक्ष के सभी विधायक गोबर के साथ विधानसभा परिसर में पहुंचे और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि हम सरकार को उनकी गारंटियां याद दिला रहे हैं। एक-एक कर सरकार को सभी गारंटियां याद दिलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि किसानों ने एक साल से खेत में गोबर डालना बंद कर दिया, इस उम्मीद के साथ के सुक्खू भाई आएंगे तो गोबर खरीदेंगे। सेशन के पहले दिन भी विपक्ष ने कांग्रेस की गारंटियों का चोला पहनकर तपोवन धर्मशाला में प्रदर्शन किया था।

यह भी पढ़ेंः 31 तक करवाएं बिजली बिल जमा…! नहीं तो अंधेरे में कटेगा नया साल

बता दें की आज शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है। कुछ देर में सत्र की कार्यवाही शुरू होगी। तपोवन में स्टोन क्रशर और विधायक प्राथमिकताओं के एस्टिमेट तैयार करने में हो रही देरी पर आज सदन का माहौल गर्मा सकता है। सत्र के दूसरे दिन की शुरुआत सुलह से BJP विधायक विपिन सिंह परमार और देहरा से निर्दलीय विधायक होशियार सिंह द्वारा स्टोन क्रशर को लेकर पूछे सवाल से होगी।

ब्यूरो रिपोर्ट तपोवन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें