सामाजिक विज्ञान के क्षेत्र में अनुसंधान की सबसे बड़ी भूमिका…

उज्ज्वल हिमाचल। कांगड़ा

एमसीएम डीएवी महाविद्यालय कांगड़ा में भौतिक विज्ञान विभाग के छात्रों के लिए एक विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस व्याख्यान में मुख्य वक्ता के रूप में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से भौतिक विभाग के प्रोफेसर डॉ. महावीर खाची उपस्थित रहे। उनके साथ एपीजी यूनिवर्सिटी शिमला से प्रोफेसर डॉ बी.एस.चौहान भी उपस्थित रहे। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बलजीत सिंह पटियाल ने मुख्य अतिथि का पधारने पर विधिवत रूप से औपचारिक स्वागत किया । उनके व्याख्यान का मुख्य विषय था। विज्ञान के क्षेत्र में अनुसंधान की महत्वपूर्ण भूमिका है।

डॉ. महावीर ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए बताया कि वैज्ञानिक अनुसंधान महत्वपूर्ण है क्योंकि यह हमें यह समझने में मदद करता है कि चीजें कैसे काम करती हैं । इसके अलावा, यह अध्ययन के विभिन्न क्षेत्रों, जैसे जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, मनोविज्ञान, चिकित्सा और अन्य क्षेत्रों को और विकसित करता है।

यह भी पढ़ेंः जनता के समक्ष रखा जाएगा केंद्र सरकार का प्रदेश के साथ सौतेला व्यवहार

इसके अलावा, वैज्ञानिक अनुसंधान पहले से मौजूद समस्याओं और भविष्य में होने वाली नई समस्याओं को हल करने में मदद करता है। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक वर्ग में डॉ अंकिता शर्मा , प्रो साहिल विभाग के अन्य प्राध्यापक वर्ग तथा समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें