हमीरपुर-कांगड़ा सीमा पर ब्यास नदी पर बना पुल खस्ताहाल

एमसी शर्मा। नादौन
नादौन हमीरपुर-कांगड़ा सीमा पर ब्यास नदी पर बने पुल का हाल दिन प्रतिदिन खराब होता जा रहा है तथा यहां आए दिन कोई न कोई हादसा होने से लोग घायल हो रहे हैं। जानकारी देते हुए सिद्ध बाबा कुटियारा के अध्यक्ष शम्मी सहित योगराज, सुभाष कुमार, अजय कुमार, अशोक, सुरेश, शमन, मुकेश, दिनेश, शीला देवी, दर्शना देवी, सुलोचना देवी, सविता व सरिता सहित कई लोगों ने बताया कि नादौन से जैसे ही पुल पर गाड़ी लेकर ज्वालामुखी की ओर आए तो पुल के ऊपर बड़े-बड़े खड्डे ब स्पीड ब्रेकर जैसे बन चुके हैं जिसके कारण कई लोग वहां पर गिरकर घायल हो चुके हैं, जिन का इलाज नादौन अस्पताल में करवाया गया।

शम्मी ने बताया कि अभी 2 दिन पूर्व ही ईश्वरदास बालिया नामक व्यक्ति भी गिरकर घायल हुआ, जिनको 108 एंबुलेंस के माध्यम से नादौन अस्पताल लाया गया, जहां पर उनका प्राथमिक उपचार करवाया गया। लोगों ने मांग की है कि इस समस्या का शीघ्र ही हल किया जाए नहीं तो यहां पर कोई बड़ा हादसा हो सकता है। उन्होंने बताया कि खड्डो की समस्या के साथ साथ व्यास पुल पर आवारा पशु भी झुंड बनाकर पुल के ऊपर आ जाते हैं, जिससे कई बार स्थिति और भी गंभीर हो जाती है।