करोड़ों की लागत से बनी नहर बेकार…! जल्द मिले समस्या से निजात

उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर

प्रदेश में बारिश ना होने के कारण जहां फसलों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है। वहीं नूरपुर में बनी कूहलों में पानी ना मिलने से फसलें खराब हो रही हैं। इसी संबंध में आज नूरपुर में आए इन किसानों ने मीडिया के लोगों को बताया कि अगर कूहलों का पानी हमारी जमीनों को मिल जाता तो फसलों की पैदावार अच्छी होती। उन्होंने बताया कि पानी न मिलने से जमीनें बंजर होती जा रही हैं और अब तो कूहलों से फसलों को पानी मिलना एक सपना बनकर रह गया है।

उन्होंने ने कहा कि ठेकेदारों को लाभ देने के लिए कूहलों का निर्माण करवा दिया गया लेकिन किसानों को कोई लाभ नहीं मिल पाया। किसानों ने सरकार से मांग की है कि इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए तथा अधिकारियों/कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

इस मामले में सिद्धाथा परियोजना के अधिशासी अभियंता अजय शर्मा का कहना है कि सिद्धाथा इलाके में किसानो के खेतों में पानी पहुंचाने के लिए चैनल व कूहलों का निर्माण किया गया है लेकिन कुछ स्थानों पर पानी नहीं पहुंच रहा है इसके बारे में वह जल्द निरीक्षण करेंगे और हर खेत में पानी पहुंचाया जाएगा। बीजेपी सरकार में यह नहर एक भ्रष्टाचार का अड्डा बनकर रह गई।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें