ऊना में युवती की हत्या का मामला : उग्र भीड़ ने बंधक बनाए एसडीएम-डीएसपी

उज्जवल हिमाचल । ऊना 

ऊना जिला के थाना गगरेट के तहत आते गांव जाडला कौड़ी में एक 22 साल की युवती की हत्या कर दी गई। जानकारी के अनुसार लडकी 3 अप्रैल को घर से अचानक गायब हुई थी और 4 अप्रैल को थाना गगरेट में इस युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई थी। पुलिस ने शक के आधार जब इस संदर्भ में मंदिर के पुजारी विकास दुबे निवासी यूपी से पूछताछ की तो उसने कबूल किया कि उसने लड़की को मारकर मंदिर के पीछे दबा दिया है। पुलिस मौके पर पहुंच कर शव की तलाश कर रही है।

वंही लोगों ने डीएसपी और एसडीएम को मंदिर में ही बंधक बना दिया है। ग्रामीणों ने मंदिर के गेट पर ताले जड़ दिए हैं। एसपी ऊना भी मौके पर पहुंच गए हैं व मामले को शांत करवाने की कोशिश कर रहे हैं। बेकाबू भीड़ आरोपित को उनके हवाले करने की मांग पर अड़ी हुई है। एसपी ने ताले तोड़कर मंदिर में प्रवेश किया है व भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

आरोपित ने पुलिस की पूछताछ में कबूल किया है कि उसने शनिवार की दोपहर 2 बजे के करीब सिर में लोहे की रॉड मारकर युवती की हत्या कर दी थी। युवती एमकॉम की छात्रा थी और मंदिर परिसर के बेहद नजदीक उसका घर था। शनिवार को युवती मंदिर में आई और आरोपित ने उसके सिर में लोहे की रॉड मार दी। ये घटना उस समय हुई जब मंदिर का मुख्य पुजारी वहां नहीं था। आरोपित ने लाश को एक बैग में भरकर मंदिर परिसर के पीछे खुले खेत मे दबा दिया।यह घटना उस समय हुई जब मुख्य पुजारी मंदिर में नहीं था। आरोपी ने शव को एक बैग में भरकर मंदिर परिसर के पीछे खुले खेत में दबा दिया। पुलिस अब आरोपी की निशानदेही पर घटना स्थल पर डेड बॉडी रिकवर करने की कोशिश कर रही है। युवती शनिवार से ही घर से गायब थी और उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना गगरेट में दर्ज की गई थी।

पुलिस अब आरोपित की निशानदेही पर घटना स्थल प शव की तलाश कर रही है। युवती शनिवार से ही घर से गायब थी और उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना गगरेट में दर्ज की गई थी। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन और युवती के मोबाइल की कॉल डिटेल के आधार पर उसकी तलाश की। डीएसपी अम्ब सृष्टि पांडे ने बताया कि फिलहाल आरोपित ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है और उसकी निशानदेही पर पुलिस शव रिकवर कर रही है।