बद्दीवासियों को मुख्यमंत्री ने दी करोड़ों की सौगातें

बद्दी वासियों को मुख्यमंत्री ने दी करोड़ों की सौगातें

उज्जवल हिमाचल। नालागढ़
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhvinder Singh Sukhu) कल बद्दी के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे। बद्दी पहुंचने पर कांग्रेस के कार्यकर्तायो ने उनका जोरदार स्वागत किया। मुख्यमंत्री लगभग 1ः30 बजे बरोटीवाला हेलीपैड पर पहुंचे, जिसके बाद सुखविंदर सिंह सुक्खू सनसिटी मार्ग बद्दी पर बीबीएनडीए द्वारा 1.50 करोड़ की लागत से बनाए जा रहे साईकिल ट्रैक की आधारशिला रखी।

उसके बाद बद्दी में लोक निर्माण विभाग द्वारा 87 लाख की लागत से बनाए जा रहे सहायक अभियंता के कार्यालय और आवास की आधारशिला रखी। इसके उपरांत सरसा नदी पर हररायपुर-चुनरी मार्ग पर 11.44 करोड़ की लागत से बन रहे लगभग 180 मीटर लम्बे डबललेन पुल की आधारशिला रखी।

यह भी पढ़ेंः बेटी की आत्महत्या की गुथी की जांच में देरी होने पर परिजनों ने किया पुलिस का घेराव

जिसके बाद बद्दी नालागढ़ नेशनल हाइवे पर सडोली के समीप 3.33 करोड़ की लागत से बने महिला पुलिस थाना बद्दी का उद्धघाटन किया। जिसके बाद हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बद्दी में हनुमान चौक पर जनसभा को संबोधित किया और मंच से भाजपा सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार ने 5 साल में सिर्फ सैर सपाटा ही किया है पर धरातल पर कोई कार्य नहीं किया।

पर मौजूदा कांग्रेस सरकार युवाओं को रोजगार भी देगी और हिमाचल को प्रगति की ओर ले जाया जाएगा। वहीं उन्होंने मंच से हिमाचल प्रदेश में नशे को रोकने और नशा तस्करों पर नकेल कसने जैसे एक कठोर कानून लाने की बात कही। मुख्यमंत्री ने धूम के विधायक रामकुमार चौधरी द्वारा रखी गई मांगों को स्वीकार करते हुए अक्टूबर माह में एसडीएम व वीडियो कार्यालय देने की बात कही। वहीं बीएमओ और झाड़माजरी में पटवार सर्कल को तत्काल प्रभाव से शुरू करने की घोषणा मंच से की।

संवाददाताः सुरेन्द्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।