अटल टनल में सोनिया गांधी नाम की गायब पट्टिका को लगाने के मुख्यमंत्री ने दिए आदेश

The Chief Minister ordered to install the missing plaque named Sonia Gandhi in Atal Tunnel
अटल टनल में सोनिया गांधी नाम की गायब पट्टिका को लगाने के मुख्यमंत्री ने दिए आदेश

उज्जवल हिमाचल। शिमला
मनाली के अटल टनल रोहतांग में सोनिया गांधी के नाम की शिलान्यास पट्टिका को हटाने को लेकर कांग्रेस सरकार एक्शन मोड़ में आ गई है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने सोनिया गांधी के नाम की पट्टिका को पांच दिन के भीतर फ़िर से लगाने के आदेश जारी किए हैं।

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की विधायकों के साथ बैठक के दौरान मुख्य सचिव को ये आदेश जारी किए हैं। लाहौल स्पिति के विधायक रवि ठाकुर ने ये जानकारी दी है।

यह खबर पढ़ें: नेहरू युवा केंद्र द्वारा विकास खण्ड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

लाहौल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर ने कहा कि अटल टनल के शिलान्यास पट्टीका को इसके उद्धघाटन के समय बीजेपी सरकार ने उखाड़ दिया था। लाहौल स्पीति के लोग इसको दोबारा लगाने की काफी समय से मांग कर रहे थे। मुख्यमंत्री के समक्ष मामला उठाया गया। मुख्यमंत्री ने आज मुख्य सचिव को 5 दिन के भीतर पट्टिका को दोबारा लगाने के आदेश दिए हैं।

संवाददाताः ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।