सोलन के चिल्ड्रन पार्क की हालत खस्ताहाल, जगह-जगह लगे कूड़े के अंबार

अमरप्रीत सिंह पुंज। सोलन

सोलन में बच्चों के अलावा बुजुर्गों तथा महिलाओं के टहलने के लिए मशहूर चिल्ड्रन पार्क, मोहन पार्क एवं जवाहर पार्क  की हालत खस्ता हो चुकी है। इस पार्क में स्थानीय लोग ही नहीं बाहर से कई बार सैलानी भी आते हैं। पार्क में बच्चों का खेलना-कूदना खतरे से भरा है। हालत यह है कि पार्क नशेड़ियों का ठिकाना बन चुका है। पार्क में लगे झूले टूटे पड़े हैं।

शौचालय और सफाई व्यवस्था भी नियमित रूप से नहीं हो रही। टूटे झूलों से कभी भी कोई बच्चा गिर सकता है। पार्क के रास्ते भी टूटे पड़े हैं। इस कारण किसी बुजुर्ग या बच्चे का इस पर चलना मुश्किल है। इस कारण अक्सर दुर्घटना होने का अंदेशा रहता है। शहर से थोड़ी सी दूरी पर एकांत क्षेत्र में होने के कारण इस पार्क में हर कोई यहां पर टहलना पसंद करता है। लेकिन पार्क की दशा बहुत खराब है। झूले टूटे होने से अभिभावक अपने बच्चों की झूलने की ख्वाइश पूरा नहीं कर पाते। लोगों ने पार्क की दशा को सुधारने की मांग की है।

वहीं, नगर निगम मेयर पूनम ग्रोवर ने बताया की पार्क की हालत खस्ता है और उन्होंने अपनी टीम के साथ पार्को का निरीक्षण किया है और शीघ्र की सभी पार्को का जीर्णोद्धार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी की जा रही है पार्को में नए झूले, फेंसिंग एवं बैठने के लिए शीघ्र ही बेंच लगवाए जाएंगें।