व्यास पुल पर सड़क की हालत हुई दयनीय, दुर्घटना का बना अंदेशा

व्यास पुल पर सड़क की हालत हुई दयनीय, दुर्घटना का बना अंदेशा

उज्जवल हिमाचल। नादौन
व्यास पुल नादौन (Nadaun) की जर्जर हालत के कारण न केवल आवाजाही में परेशानी हो रही है बल्कि यहां दुर्घटना का भी अंदेशा बना हुआ है। स्थानीय लोगों राज कुमार, विपन, विजय, राकेश, उर्मिला, स्वाति, सरिता, उमंग, राजेश्वर सिंह परिहार, मधुकर सोनी, विवेक शर्मा, अजय शर्मा, हैप्पी अवस्थी, सीटू डोगरा आदि ने बताया कि व्यास पुल पर सड़क की हालत बहुत दयनीय है।

पुल के ऊपर बने सड़क मार्ग पर कई स्थानों पर गड्ढे बन गए हैं, जिसके कारण वाहन चालकों को काफी परेशानी हो रही है। लोगों ने बताया कि नादौन से ज्वालामुखी की ओर जाते ही जैसे ही पुल आरंभ होता है। इस स्थल पर नाली नुमा जगह बन गई है और सड़क के आर-पार क्षतिग्रस्त इस भाग पर गड्ढा पड़ने से चालकों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि दोनों ओर तेज गति से आने वाले वाहन चालकों को यह क्षतिग्रस्त भाग दिखाई नहीं देता है।

यह खबर पढ़ेंः मजदूरों के हितों की रक्षा के लिए मजदूर यूनियन हमेशा है उनके साथ खड़ाः जगत राम शर्मा

जिसके कारण यहां जोर से झटका लगता है, जिससे वाहनों को भी क्षति पहुंच रही है। यहां बड़े वाहनों और छोटे वाहनों सहित दो पहिया वाहन चालकों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस क्षतिग्रस्त भाग के कारण यहां कई दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं और आगे भी दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है।

लोगों ने बताया कि पहले इस भाग पर गैप कम था परंतु अब यहां गैप काफी अधिक बढ़ गया है। लोगों ने विभाग से मांग की है कि इस स्थल की शीघ्र मरम्मत करवाई जाए और पुल की हालत को भी सुधारा जाए। इस संबंध में विभाग के अधिकारी अजय ठाकुर का कहना है कि इस समस्या के शीघ्र अति शीघ्र हल करने के आदेश दे दिए गए हैं।

संवाददाताः एमसी शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।