30 नवंबर से बंद होंगे कार्तिकेय मंदिर के कपाट, 12 अप्रैल को खुलेंगे

उज्जवल हिमाचल। चंबा

जिला चंबा के भरमौर स्थित कार्तिक स्वामी मंदिर के कपाट जल्द ही श्रद्धालुओं के लिए बंद होने वाले हैं ‌। बता दें कि स्वामी कार्तिकेय मंदिर में श्रद्धालु बाहरी राज्यों से हर साल हजारों की संख्या में यहां आते हैं और मनोवांछित फल प्राप्त करते हैं। अभी कुछ दिन पहले स्वयं शिव जी अपने पुत्र कार्तिकेय से 14 साल बाद मिले।

उनके इस भव्य मिलन को देखने के लिए हजारों की भीड़ इकट्ठा हो गई। तो वहीं 30 नवंबर को मंदिर के कपाट पूजा अर्चना के बाद श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए जाएंगे। 14 अप्रैल बैसाखी के दौरान अब श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के कपाट खोले जाएंगे। वही मंदिर के पुजारियों ने श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वह तब तक मंदिर में ना आए जब तक मंदिर के कपाट खुल नहीं जाते।