बच्चों में कम हो रहा Antibiotic दवाईयों का असर, इस खतरनाक रोग का बढ़ा खतरा

उज्ज्वल हिमाचल। डेस्क

एंटीबॉयोटिक रेजिस्टेंस की बढ़ती समस्या के कारण बच्चों-शिशुओं को दी जाने वाली आम संक्रमण के इलाज दी दवाईयों का असर अब ज्यादा नहीं हो रहा है। दुनियाभर के बच्चों पर यह असर देखा जा रहा है। द लांसेट जर्नल में प्रकाशित हुए नए अध्ययन में यह बात सामने आई है। ऑस्ट्रेलिया में सिडनी की यूनिवर्सटी के रिसर्चस की टीम ने यह पाया है कि निमोनिया, सेप्सिस(रक्तप्रवाह संक्रमण) और मेनिनजाइटिस जैसे बचपन में होने वाले संक्रमणों के इलाज के लिए डब्ल्यूएचओ द्वारा अनुशांसित कई एंटीबॉयोटिक दवाईयां अब 50 प्रतिशत से भी कम साबित हो रही हैं।

बच्चों में बढ़ सकते हैं गंभीर रोग 

ऐसे में शोधकर्ताओं का कहना है कि यह बच्चों में गंभीर रोगों के विकसित होने का जोखिम हो सकता है। शोधकर्ताओं ने बताया दक्षिण पूर्व एशिया और प्रशांत क्षेत्र, एंटीबॉयोटिक दवाईयों के कम होते प्रभावों के सबसे ज्यादा शिकार हो रहे हैं। यहां हर साल एंटीबॉयोटिक प्रतिरोध के कारण लाख बच्चों की अनावश्यक मौतें होती हैं।

यह भी पढ़ेंः पौधों की गुणवत्ता सही न होने से फूलों का 50 फीसदी गिरा उत्पादन

वैज्ञानिकों ने जताई चिंता 

प्रोसिडिंग्स ऑफ नेशनल एक्डेमिक्स ऑफ साइंस में प्रकाशित शोध के अनुसार, एंटीबायोटिक दवाईयों पर बढ़ती निर्भरता के कारण स्वास्थ्य पर पड़ते असर को लेकर वैज्ञानिक काफी परेशान हैं। इसके कारण आंतों को नुकसान हो रहा है। इतना ही नहीं एंटीबायोटिक के प्रति बैक्टीरिया के प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ रही है।

ब्यूरो रिपोर्ट डेस्क

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें