तलकेहड़ पंचायत में पहली स्वर्णिम वाटिका तैयार, अब बजुर्गों की सजेगी महफिल

जतिन लटावा । जोगिंद्रनगर
विकास खंड चैंतड़ा की तलकेहड़ पंचायत में पहली स्वर्णिम वाटिका तैयार हो चुकी है। यहां पर अब बजुर्गों की महफिल सजा करेगी। छोटे बच्चों के मंनोरंजन के लिए झूलों की सुविधा भी इस वाटिका में उपलब्ध है। वहीं रंग बिरंग फूलों से भी वाटिका को महकाने का प्रयास पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा शुरू कर दिया गया है।
अनुमानित चार से पांच लाख रूपये से तैयार हो चुकी इस स्वर्णिम वाटिका में बजुर्गों को बैठने के लिए बैंच सुविधा का लाभ भी मिलेगा। वहीं वन विभाग के सहयोग से करीब सौ पौधे भी लगाए जाएगें।
रविवार को स्वर्णिम वाटिका की जानकारी देते हुए तलकेहड़ पंचायत की प्रधान सूचिका ने बताया कि वाटिका को पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनाने के लिए इसकी सुंदरता को और भी चार चांद लगाए जाएगें।
वाटर फाॅल की सुविधा वाटिका में मिले इसके लिए भी पंचायती राज विभाग से सहयोग मांगा गया है। कहा कि वाटिका में सुबह व शाम की सैर के लिए पैदल रास्ता भी विकसित जल्द होगा। वहीं रंग बिरंगी लाईटों से वाटिका की सुंदरता भी बढ़ेगी।
उन्होंने वाटिका में बजुर्गों के बैठने के लिए बैंच सुविधा के अलावा छायादार पेड़ पौधे की जानकारी देते हुए बताया कि सरकारी भूमि पर वाटिका का निर्माण होते ही अतिक्रमण पर भी विराम लगा है।
वाटिका में झूलों से बच्चों की रौनक
विकास खंड चैंतड़ा की तलकेहड़ पंचायत में बनी स्वर्णिम वाटिका में लगे झूलों में छोटे बच्चों की रौनक देखते ही बन रही है। यहां पर हर वर्ग की आयु के लोग अपनी थकान मिटाने के लिए भी पहुंच रहे हैं। वहीं छोटे बच्चे देर शाम झूलों में मंनोरंजन के लिए पहुंच रहे हैं।
स्वर्णिम वाटिका में छायादार पेड़ पौधे गर्मी के मौसम में ठंडी हवा व राहत प्रदान कर रहे हैं। पंचायत के सैंकड़ों लोग इस वाटिका के निर्माण को लेकर उत्साहित हैं।
ओपन जिम की सुविधा का भी जल्द मिलेगा लाभ-शूचिका
तलकेहड़ पंचायत में तैयार हो चुकी स्वर्णिम वाटिका में जल्द ओपन जिम की सुविधा का लाभ भी मिलेगा। जिसमें सुबह शाम हर वर्ग के लोग व्यायाम कर सकेगें।
पंचायत प्रधान शूचिका ने बताया कि स्वर्णिम वाटिका में उन तमाम सुविधाओं को व्यवस्थित किया जाएगा जिससे ग्रामीणों शारीरिक फिटनैश दुरस्त रहे। बताया कि वाटिका में बजुर्गों को बैठने के लिए बैंच सुविधा और वाटर फाॅल का लाभ भी मिलेगा।