जनता चुनाव में रोड़ शो एवं रैलियों को देखकर नहीं बल्कि काम एवं व्यवहार को देखकर करती है मतदान – साधू राम राणा

उज्जवल हिमाचल। ज्वाली

ज्वाली पूर्व पंचायत समिति सदस्य एवं वर्तमान उपप्रधान पंचायत डोल भटहेड़ साधू राम राणा ने प्रेस वार्ता में कहा कि कभी राजनीति में जनता वैनरों झंडों रैलियों रोड़ शो एवं बड़े घरानों को देखकर वोट करती थी लेकिन आज के बदलते राजनीति दौर में इन सब मुद्दों से हटकर लोग उमीदवार के कामकाज व्यहवार का मुलयांकन करते हुए वोट करने लगे हैं जिसके हाल ही में पंजाब के चुनावों सहित अनेकों उदाहरण राजनीति में अब  तक देखने को मिल चुके हैं।
पिछले चुनावों में हिमाचल में प्रेम कुमार धूमल जी बहुत बड़ा नाम और मुख्यमंत्री का चहेरा होते हुए भी सुजानपुर में राजेंद्र राणा के कामों और व्यवहार के आगे नहीं टिक पाए थे और उसी तर्ज पर उतरा खंड एवं बंगाल में देखने को मिला है कि चुनाव जीतने वाली पार्टी के मुख्य मंत्री चहेरे चुनाव हार गए।
अतः जो राजनीति दल पैसों एवं सत्ता के वल से बड़ी बड़ी रैलियां रोड़ शो का आयोजन करने की सोच रखते हुए चुनाव जीतने की उम्मीद रखते हैं उन्हें अतीत के परिणामों से सबक लेकर अपनी कार्यशैली में बदलाव लाने को लेकर  नई रणनीति बनाने पर विचार करना चाहिए ना कि राजनीति के पुराने इतिहास के आधार पर चुनाव जीतने की उम्मीद रखते हुए राजनीति करनी चाहिए।