मतगणना को तैनात कर्मियों की पहली रिहर्सल पूरी, 22 राउंड में होगी मतगणना

मतगणना को स्थापित होंगे सात टेबल, पांच मतदान केंद्रों की वीवीपैट पर्चियों की भी होगी गिनती

जतिन लटावा। जोगिंद्र नगर

29 अक्तूबर-मंडी लोकसभा उपचुनाव के तहत जोगिंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के मतों की गिनती राजकीय महाविद्यालय जोगिन्दर नगर में आगामी 2 नवम्बर को की जाएगी। मतगणना को तैनात कर्मियों की आज पहली रिहर्सल राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जोगिन्दर नगर के परिसर में पूरी हुई। इस दौरान मतगणना कर्मियों को मतगणना से जुड़ी तमाम प्रक्रिया की जानकारी दी गई। इस मौके पर मतदान को तैनात सेक्टर अधिकारी भी मौजूद रहे तथा उन्हे भी मतदान से जुड़े आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए।

इस बात की पुष्टि करते हुए सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम जोगिन्दर नगर डॉ. विशाल शर्मा ने बताया कि 30 अक्तूबर को होने जा रहे मंडी लोकसभा उप चुनाव के मतों की गिनती 2 नवम्बर को राजकीय महाविद्यालय जोगिंद्र नगर में की जाएगी। कोविड 19 संक्रमण को देखते हुए मतगणना के लिए सात टेबल स्थापित किये जाएंगे। पूरे जोगिंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के कुल 152 मतगणना केंद्रों के मतों की गिनती 22 राउंड में पूरी की जाएगी।

इसके अलावा चुनाव आयोग के निर्देशानुसार इस बार रैंडम आधार पर चयनित पांच मतदान केंद्रों की वीवीपैट मशीनों की पर्चियों का ईवीएम के साथ मिलान भी किया जाएगा। मतगणना को तैनात कर्मियों की आज पहली रिहर्सल पूरी कर ली गई है। जिसमें संबंधित कर्मियों को मतगणना से जुड़ी तमाम प्रक्रिया की जानकारी उपलब्ध करवाई गई है। उन्होंने बताया कि दूसरी व अंतिम मतगणना रिहर्सल कर्मियों को आवंटित मतगणना केंद्र स्थल में पहली नवम्बर को आयोजित की जाएगी। इस मौके पर कानूनगो निर्वाचन तेज सिंह ठाकुर, सहायक मोहर सिंह भी मौजूद रहे।