कक्षा आठवीं की छात्राओं ने बेहतर प्रर्दशनी देकर लूटी वाहवाही

उज्ज्वल हिमाचल। डाडासीबा

नंगल चौक के शिवालिक इंटरनेशनल कान्वेंट स्कूल में खेल कूद गतिविधियों का आयोजन करवाया गया। कार्यक्रम स्कूल के विशाल मैदान में प्रात: 10 बजे प्रारंभ हुआ। वि‌द्यार्थियों ने स्कूल प्रबंधक  मलकीयत सिंह राणा का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। तदुपरांत चारों सदनों के छात्र-छात्राओं ने बैंड के साथ मार्च पास्ट किया। शारीरिक शिक्षा अध्यापक महेश कुमार ने छात्रों को शपथ दिलाई तथा खेलों का शुभारंभ किया। चारों सदनों के छात्रों ने अपने कौशल पूर्ण प्रदर्शन से दर्शकों को चकित कर दिया। छात्रों ने 70 मीटर हर्डल रेस, 200 मीटर हर्डल रेस, 400 मीटर रिले रेस, रैविट, हौपिंग, कोइन रेस, मैट रेस जैसी विभिन्न खेलों में एक दूसरे के खिलाफ प्रतिस्पर्धा की।

यह भी पढ़ेंः नेशनल हाईवे-21 चंडीगढ़-मनाली पर टला बड़ा सड़क हादसा

नर्सरी से पहली कक्षा के विद्यार्थियों के बीच संख्या पहचानों खेल का आयोजन किया गया। दूसरी से पांचवी कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने हर्डल रेस, जपिंग तथा खो-खो के अलावा संज्ञा शब्दों की पहचान करने की गति विधि आयोजित की। छठी से लेकर 12 वी के विद्यार्थियों ने वॉलीबॉल, बैडमिंटन, खो-खो तथा बास्केटबॉल में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। वॉलीबाल में आठवीं व दसवीं की छात्राओं ने दमदार प्रदर्शन करके सबसे अधिक वाहवाही लूटी। अन्त में स्कूल प्रबंधक श्री मलकीयत सिंह राणा जी ने विद्यालय के अनुशासन, कार्यक्रम, व्यवस्था व उर्जावान छात्रों के प्रदर्शन की प्रशंसा की तथा शिक्षा के साथ-साथ खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला।

ब्यूरो रिपोर्ट डाडासीबा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें