उज्ज्वल हिमाचल। मंडी
हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसों का दौर लगातार जारी है। ताजा घटनाक्रम में नेशनल हाईवे-21 चंडीगढ़-मनाली पर एक बड़ा सड़क हादसा टल गया है। मामले में बीती देर रात मंडी जिला के सुंदरनगर में एलपी ट्रक बीएसएल नहर में गिरने से बाल-बाल बच गया। जानकारी के अनुसार चंडीगढ़-मनाली हाईवे पर बीती देर रात करीब 12 बजे एक ट्रक नंबर (एचपी 33 सी 1147) बिलासपुर से मंडी की ओर जा रहा था। इसी दौरान जब ट्रक सुंदरनगर के नरेश चौक के समीप पहुंचा तो सामने से कार को ओवरटेक कर रहे एक अन्य ट्रक से अपने को बचाते हुए साथ लगती बीएसएल नहर की रेलिंग से टकरा गया। गनीमत यह रही कि ट्रक रेलिंग के साथ टकराने पर सड़क पर ही रूक गया।
यह भी पढ़ेंः रेल कनेक्टिविटी में निचले हिमाचल के पिछड़ने को भाजपा जिम्मेदारः डॉ. राजेश
इस कारण ट्रक का आधा हिस्सा हवा में लटक गया। हादसे में ट्रक चालक और अन्य किसी व्यक्ति को कोई भी चोट नहीं आई है। हादसा ट्रक मंडी का बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में डीएसपी सुंदरनगर भारतभूषण ने कहा कि बीती देर रात बिलासपुर से मंडी की ओर जा रहे एक ट्रक बीएसएल नहर की रेलिंग से टकराने का मामला सामने आया है। उन्होंने कहा कि पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर जांच शुरू कर दी गई है।