सड़क पर ऊंचे -ऊंचे चेंबर बने जी का जंजाल

एमसी शर्मा। नादौन

 

शहर के पुराना बस अड्डा से अस्पताल चौंक तक सीवरेज के कारण उखाडी़ गई सड़क पर ऊंचे ऊंचे चेंबर बना देने पर नगर पंचायत में जल शक्ति विभाग को इनकी ऊंचाई कम करने का आग्रह करते हुए मौका देखने की मांग की है। नगर पंचायत सचिव एवं ईओ संजय कुमार ने कहा कि जल शक्ति व लोक निर्माण विभाग के अधिकारी स्वयं मौका पर आकर स्थिति का जायजा लें। वहीं स्थानीय लोगों ने भी विभाग को पत्र लिखकर स्थिति का जायजा लेने का आग्रह किया है। गौर हो कि यहां चेंबर करीब डेढ़ फीट ऊंचे बना दिए गए हैं जिससे सड़क मार्ग की मोटाई भी काफी बढ़ जाएगी। लोगों के विरोध के कारण ही यहां उखाडी़ गई सड़क को पक्का करने का कार्य रुका पड़ा है।


लोगों का तर्क है कि यह क्षेत्र घनी आबादी वाला है और इस सड़क मार्ग से कई छोटी-मोटी गलियां शहर के अंदर की ओर जाती है, ऐसे में यदि सड़क की ऊंचाई बढ़ती है तो बरसात के दिनों में यहां जलभराव की आशंका है वहीं कई तरह की अन्य परेशानियां भी स्थानीय लोगों को ही हो सकती हैं, इसी कारण लोग इस समस्या का उचित तकनीकी समाधान चाहते हैं। इस संबंध में नगर पंचायत अध्यक्ष तरुण कपिल ने कहा कि विभागीय अधिकारियों को मौका देखने का आग्रह किया गया है ताकि समस्या का उचित समाधान निकल सके और लोगों को राहत पहुंचाई जा सके।