पंचायत सचिव के तबादले को लेकर आपातकालीन बैठक

नरेश धीमान। योल

वीरवार को श्री चामुंडा नंदीकेश्वर धाम के जदरांगल की बल्ला पंचायत में धर्मशाला ब्लॉक के प्रधान व उप प्रधान संगठन की आपातकालीन बैठक की गई।जिसकी अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष सुरेश कुमार की । जिसमें धर्मशाला विकासखंड में पंचायत सचिवों के तबादलो को लेकर विचार विमर्श किया गया तबादलों से पंचायत के विकास कार्य को करने में दिक्कत पेश आ रही है । धर्मशाला विकासखंड के अंतर्गत एक पंचायत सचिव जो कि ढगवार पंचायत में अपनी सेवाएं ठीक ढंग से नहीं दे रहा था उसका प्रधान व उपप्रधान संगठन ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया था कि उस पंचायत सचिव को धर्मशाला विकासखंड के अलावा अन्य दूसरी विकासखंड में नियुक्त किया जाए। परंतु सरकार ने पंचायत सचिव को ढगवार पंचायत से हटाकर डीआरडीए धर्मशाला में लगा दिया। आज धर्मशाला प्रधान उप प्रधान संगठन को सूत्रो से यह ज्ञात हुआ है कि वही पंचायत सचिव फिर से किसी अन्य पंचायत में आने का प्रयास कर रहा है जिसके कारण अन्य पंचायतो के गांव के भी विकासात्मक कार्यों को करने में परेशानी आ सकती है क्योंकि वह पंचायत सचिव पंचायत के कार्यों में अपनी मनमानी करता है और समय पर न आकर लोगों को तंग करता है।


संगठन का कहना है सरकार उस पंचायत सचिव को धर्मशाला ब्लॉक की किसी भी पंचायत में फिर से नियुक्ति करती है तो धर्मशाला का प्रधान, उपप्रधान, संगठन मजबूरन फिर से सरकार के विरोध में धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होगा। जिसकी जिम्मेदार प्रदेश सरकार होगी। यह पंचायत सचिव राजनीति प्रभाव के चलते पंचायत सचिवों की अदला बदली जबरदस्ती की जा रही है। सरकार उसके आगे नतमस्तक हैं ,अगर इसके ऊपर तुरंत प्रभाव से रोक ना लगाई गई और कार्यवाही नहीं की गई तो धर्मशाला विकासखंड का यह प्रधान। उपप्रधान। संगठन सरकार के विरोध में धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होगा। इसके बावजूद भी अगर सरकार कोई कडा संज्ञान नही लेती है तो धर्मशाला ब्लॉक की जितनी भी पंचायतें हैं उसमें सभी विकास कार्य रोक दिए जाएंगे और प्रधान, उप प्रधान संगठन सड़कों में उतरने में भी कोई गुरेज नहीं करेगा।

इस मौके पर बल्ला पंचायत प्रधान रीता देवी, उपप्रधान सुनील दत्त धीमान, टंग प्रधान संतोष कुमार,सुरेश कुमार, मलकीयत, रंजीत, मंजीत, सुषमा देवी, रीटा देवी इंदु देवी रक्कड़, इंदु देवी, सुषमा देवी,बीना देवी , मंजू बाला, विजय सिंह ,संजीव कुमार धीमान ,पदर पंचायत प्रधान इंदु रानी उपप्रधान बोबी गोस्वामी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।