हिमाचल : ऑक्सीजन प्लांट का उदघाटन कर लोगों को किया समर्पित

सुरेंदर जम्वाल। बिलासपुर

कोरोना महामारी की तीसरी लहर से लड़ने व संक्रमित मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने के मद्देनजर प्रदेश सरकार ने ऑक्सीजन प्लांट का उदघाटन कर लोगों को समर्पित करना शुरू कर दिया है। इसी के चलते वीरवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वर्चुअल माध्यम से बिलासपुर जिला में दो व सोलन जिला में एक ऑक्सीजन प्लांट का उदघाटन किया है। सोलन दौरे के दौरान सीएम जयराम ठाकुर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बिलासपुर की जनता व अधिकारियों से जुड़े और जिले को मिले दो ऑक्सीजन प्लांट के लिए उन्हें बधाई दी।

वहीं उदघाटन कार्यक्रम के दौरान बिलासपुर सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने विधिवत पूजा अर्चना के बाद सीएम जयराम ठाकुर की तरफ से उदघाटन पाटिका का विमोचन किया। वहीं इस दौरान झंडूता विधायक जेआर कटवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहे तो साथ ही वर्चुअल माध्यम से घुमारवीं से सम्बन्ध रखने वाले कैबिनेट मंत्री राजिंद्र गर्ग भी कार्यक्रम से जुड़े।


गौरतलब है कि क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में 01 हजार एलपीएम क्षमता व नागरिक अस्पताल घुमारवीं में 140 एलपीएम क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया गया है जिससे आने वाले समय में 200 से अधिक कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन बेड की सिविधा मिल पाएगी। वहीं बिलासपुर सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने जिला में दो ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने के लिए जयराम सरकार का आभार जताया तो साथ ही जिला के अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर कई कदम उठाये जाने की बात भी कही है।