वरिष्ठ नागरिकों को सम्मान देने के प्रति समर्पित रहेगा सेवा सप्ताह: अनिल भारद्वाज

बिनय महाजन। नूरपुर

वरिष्ठ नागरिकों को मान -सम्मान प्रदान करने के लिए नूरपुर उपमंडल में 17 से 23 सितंबर तक उपमंडल प्रशासन तथा सामाजिक कल्याण विभाग के तत्वावधान में सेवा सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी एसडीएम अनिल भारद्वाज ने आज वीरवार को सेवा सप्ताह के आयोजन की तैयारियों को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक में दी।

उन्होंने बताया कि सेवा सप्ताह पूरी तरह से वरिष्ठ नागरिकों को मान-सम्मान देने के प्रति समर्पित होगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस सप्ताह का मुख्य उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों के प्रति आदर -सम्मान रखना, उनके प्रति समाज में आदर-सत्कार की भावना को जागृत करना और उनकी आजीवन सेवाओं और अनुवभों को समाज में प्रसारित करना है। ताकि भावी पीढ़ी में अपने बजुर्गों के प्रति आदर सत्कार की भावना उतपन्न हो सके। इसके अतिरिक्त युवाओं को अपने बुजुर्गों से उनके जीवन के विभिन्न पढ़ावों के अनुभवों से जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिल सके।


भारद्वाज ने बताया कि 17 सिंतबर को स्वास्थ्य जागरूकता दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिकों के लिए पीएचसी नूरपुर में प्रातः 10 बजे से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। जबकि 18 सिंतबर को बढ़ती उम्र का उल्लास पर कार्यक्रम होगा । इसके अतिरिक्त 19 सिंतबर को सेवा संकल्प दिवस के रूप में मनाया जाएगा। एसडीएम ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान 20 सिंतबर को आशीर्वाद दिवस पर पंचायत स्तर पर लोगों को अपने घरों में बुज़ुर्गों के प्रति मान- संम्मान करने के बारे में प्रेरित किया जाएगा । जबकि 21 सिंतबर को वरिष्ठ नागरिक सम्मान दिवस पर 90 वर्ष से ऊपर आयुवर्ग के बृद्धजनों को सम्मानित करने के अतिरिक्त उनके करकमलों से पौधारोपण करवाया जाएगा । इसके अतिरिक्त 22 सिंतबर को संवाद दिवस पर वरिष्ठ नागरिकों से जिला स्तर पर संवाद कर उनके सुझावों व अनुभवों को शामिल किया जाएगा जबकि 23 सिंतबर को ज़िला स्तर पर प्रज्ञता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

बैठक में उपमंडलीय आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ सुखविंद्र कौर, तहसील कल्याण अधिकारी अनुराधा, पीएचसी नूरपुर के चिकित्सा अधिकारी डॉ सुभाष, खंड प्राथमिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण शर्मा, कार्यकारी बीडीओ सुरजीत मैहता, पेंशनर्स संघ के अध्यक्ष एसएल गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे ।