वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान में सेवा सप्ताह का आयोजन

रवि ठाकुर। हमीरपुर

 

17 से 23 सितंबर तक वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान में सेवा सप्ताह का आयोजन तहसील, पंचायत संस्थान व जिला स्तर पर किया जाएगा। सेवा सप्ताह के प्रथम दिन 17 सितंबर को स्वास्थ्य जागरुकता दिवस मनाया जाएगा, जिसमें कुछ वृद्धजनों की स्वास्थ्य जांच, स्वास्थ्य चर्चा एवं योग इत्यादि कार्यक्रम तहसील स्तर पर आयोजित किया जाएगा। 18 सितंबर को वरिष्ठ जनों द्वारा गीत संगीत का कार्यक्रम बढ़ती उम्र का उल्लास दिवस के तहत किया जाएगा। 19 सितंबर को वरिष्ठ जनों के संस्थानों का दौरा किया जाएगा व उन्हें बधाई पत्र एवं कार्ड दिए जाएंगे। इसे सेवा संकल्प दिवस के रूप में मनाया जाएगा।

 

20 सितंबर आशीर्वाद दिवस के रूप में मनाया जाएगा। वरिष्ठजनों से आशीर्वाद लेते सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर अपलोड की जाएगी। 21 को वरिष्ठ नागरिक सम्मान दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस दिन 90 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजन को सम्मान दिया जाएगा व उनसे एक-एक पेड़ लगाया जाएगा। 22 को संवाद दिवस के रूप में तथा 23 सितंबर को प्रज्ञता दिवस के रूप में मनाया जाएगा, जिसमें वृद्धजनों की सफलता की कहानी चर्चा, वीडियो इत्यादि बनाए जाएंगे।