अस्पताल की भूमि स्थानांतरण का मुद्दा हुआ हल

लक्की शर्मा। लड़भडोल

सीएमओ मंडी डॉक्टर देवेंद्र शर्मा ने आज सिविल अस्पताल लड़भडोल का दौरा किया। साथ ही लड़भडोल तहसीलदार प्रवीण कुमार और नायब तहसीलदार पूर्ण चंद कौंडल और स्वास्थ्य विभाग कर्मचारियों के साथ तहसील कार्यालय लड़भडोल में बैठक की ।

उन्होंने कहा कि आज लड़भडोल आने का उद्देश्य कोरोना काल में लड़भडोल अस्पताल की व्यवस्था की जांच करना है , जिसके अन्तर्गत पाया गया की सारा काम सही से किया जा रहा है साथ ही भूमि की स्थानांतरण का मुद्दा भी हल कर दिया गया है।


उन्होंने बताया कि इस अस्पताल को सिविल अस्पताल का दर्जा मिले 6-7 महीने हो गए है तथा अभी सिविल अस्पताल में स्टाफ की कमी को दुर कर दिया है अन्य समस्याए भी जल्द ही दुर कर दी जाएगी।

यह सभी कार्य उच्च अधिकारियों तथा विभाग के ध्यान में हैं तथा इन्हें चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा