मंडी से औट तक का सफर बना मौत का कुआं

बारिश से तबाही के बाद एनएच-21 चंडीगढ़-मनाली पर खतरनाक हुआ सफर

उमेश भारद्वाज। मंडी
मंडी जिला में बीते दिनों बारिश से हुई तबाही के बाद अब भी लोगों की समस्याएं बरकरार हैं। राष्ट्रीय उच्च मार्ग-21 चंडीगढ़-मनाली पर पंडोह से औट तक का सफर मौत का कुआं साबित हो रहा है। पिछले 2 दिनों से चमचमाती धूप में भी इस सड़क मार्ग पर घंटों लग रहे जाम के कारण के लोगों और पर्यटकों को परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है।
हैरानी की बात यह है कि इस समस्या को लेकर फोरलेन निर्माण में कार्यरत कंपनी और जिला प्रशासन द्वारा कोई ध्यान इस ओर नहीं दिया जा रहा है। आलम यह है कि मंडी से कुल्लू की ओर जाती बार कई जगह जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है। क्षेत्र के 4 मील, सुक्की बाईं,7 मील और 9 मील पर लगने वाले लंबे जाम से लोग परेशान हो गए हैं।
इसके उपरांत हणोगी क्षेत्र के जागर नाला के पास वाहन को घंटों जाम की आफत से गुजरना पड़ता है। इस हाईवे पर मौजूद विभिन्न ब्लैक स्पॉट से गुजरते समय लोगों की जान हल्क में फंसी रहती हैं। पहाड़ी पर से कभी भी पत्थर गिरने लगते है। वहीं इस सड़क मार्ग पर फोरलेन निर्माण में कार्यरत कंपनी की कार्यशैली भी संदेह के घेरे में आ गई है।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें।