विधायक अरुण कुमार बोले नगरोटा विधानसभा में पिछले 24 घंटों में हुई आठ लोगों की मौत, अब अपने स्तर पर लेंगे सख्त फैसले

उज्जवल हिमाचल (सुधीर कुमार)। कांगड़ा
नगरोटा बगवां विधानसभा के तहत आते क्षेत्रों में पिछले 24 घंटों में आठ लोगों की मौत और 100 से ज्यादा कोरोना केस सामने आने के बाद विधायक अरुण कुमार एक्शन मोड में आ गए हैं। उज्जवल हिमाचल से विशेष बातचीत में विधायक ने बताया कि वह राजनेता से पहले एक समाजसेवी भी हैं और उनका पहला फर्ज जनता की रक्षा करना है, न कि राजनीति करना।

बता दें कि पिछले कल नगरोटा के एक युवक की मौत के बाद बुधवार को बाजार भी आधे से ज्यादा बंद रहा। दुकानदारों से जब इस बारे में पता किया गया तो उन्होंने बताया कि चार लोगों की मौत के बाद दुकानदारों में डर पैदा हो गया है, जिसके चलते दुकानों को बंद किया गया है। वहीं विधायक ने बताया कि आगामी दिनों में उनके विधानसभा क्षेत्र में कोरोना ज्यादा न फैले इसके लिए वह अपने स्तर पर भी कई सख्ती भरे फैसले लेने जा रहे हैं। इसके लिए आज नगरोटा बगवां व्यापार मंडल की एक मीटिंग भी बुलाई है, विधायक ने लोगों से अपील की है कि जब भी घर से निकलें मास्क पहने और कोरोना गाइडलाइन्स का पूरा पालन करें। इस मौके पर विधायक ने कहा कि संकट के इस दौर में आरोप-प्रत्यारोप की औछी राजनीति करना सही नहीं है। उन्होंने कहा कि यह वह समय है जब हम सब एकजुट होकर कोरोना संक्रमण के खिलाफ लड़ाई लडें़, ताकि इस महामारी को हराया जा सके।