2020-21 की मेरिट सूची में शामिल मेधावियों को मिलेंगे स्मार्ट फोन

रामानुजन छात्र डिजिटल योजना के तहत मिल रहे स्मार्ट फोन

The meritorious people included in the merit list of 2020-21 will get smart phones
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंगलवार को कुल्लू स्थित अटल सदन में मेधावियों को स्मार्ट मोबाइल फोन वितरित कर इसकी शुरुआत की।

कुल्लूः मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंगलवार को कुल्लू स्थित अटल सदन में मेधावियों को स्मार्ट मोबाइल फोन वितरित कर इसकी शुरुआत की। इसके साथ ही प्रदेश भर में अन्य मेधावियों को स्मार्ट मोबाइल फोन का वितरण शुरू हो जाएगा। सीएम जयराम ने मेधावियों को वितरित किए स्मार्ट मोबाइल फोन हिमाचल प्रदेश के स्कूलों और कॉलेजों में पढ़ने वाले 10 हजार मेधावियों को निवास रामानुजन छात्र डिजिटल योजना के तहत स्मार्ट मोबाइल फोन मिलेंगे।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंगलवार को कुल्लू स्थित अटल सदन में मेधावियों को स्मार्ट मोबाइल फोन वितरित कर इसकी शुरुआत की। इसके साथ ही प्रदेशभर में अन्य मेधावियों को स्मार्ट मोबाइल फोन का वितरण शुरू हो जाएगा। जानकारी के अनुसार मेधावियों को 11.450 रुपये की कीमत वाले स्मार्ट मोबाइल फोन दिए जा रहे हैं।

सरकार ने मेधावियों को सैमसंग के स्मार्ट मोबाइल फोन देने का फैसला लिया है। शैक्षणिक सत्र 2020-21 की मेरिट सूची में शामिल मेधावियों को स्मार्ट मोबाइल फोन दिए जा रहे हैं। 2018-19 और 2019-20 के मेधावियों को सरकार ने बीते दिनों ही लैपटॉप आवंटित किए थे। बीते वर्ष सरकार ने 2020-21 से मेधावियों को स्मार्ट मोबाइल फोन देने का फैसला लिया था। अब इनका वितरण किया जा रहा है।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।