डलहौजी के पहाड़ों ने फिर ओढी़ सफेद चादर

The mountains of Dalhousie once again covered the white sheet
डलहौजी के पहाड़ों ने फिर ओढी़ सफेद चादर

उज्जवल हिमाचल। डलहौजी
पर्यटन नगरी डलहौजी में मौसम के बिगड़े मिजाज के चलते मार्च माह के अंतिम दिनों में भी जनवरी जैसी ठंड का सामना करना पड़ रहा है। शुक्रवार रात से जारी बारिश के साथ डलहौजी के उंचाई वाले क्षेत्र डैनकुंड की पहाड़ियां ताजा बर्फ़बारी से गुलजार हो गई है जबकि समूचे उपमंडल डलहौजी में बारिश के कारण ठंड का प्रकोप बढ़ गया है।

जानकारी के मुताबिक़ शुक्रवार रात को मौसम के बिगड़े मिजाज से निचले क्षेत्रों में बारिश के साथ ही डैनकुंड की पहाड़ियों में रविवार देर रात से ही बर्फबारी का क्रम शुरू हो गया था।

यह भी पढ़ेंः तीन दिवसीय लिदबड मेले का हुआ शुभारंभ

बर्फबारी से देखते ही देखते समूचा डैनकुंड क्षेत्र व पोह्लानी माता मंदिर बर्फ की सफेद चादर से ढक गया है। जिससे यहाँ का नजारा आकर्षक हो गया है।

वहीं ताजा बर्फ़बारी से समूचा क्षेत्र शीतलहर की चपेट में आ गया है। लोग मार्च माह के अंतिम दिनों में ठंड से बचने के लिए अलाव व् गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे हैं।

संवाददाताः तलविन्दर सिंह

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।