निर्वासित तिब्बती सरकार के राष्ट्रपति ने समर्थन के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया

उज्जवल हिमाचल। शिमला

निर्वासित तिब्बती सरकार के शिमला की मुख्य प्रतिनिधि अधिकारी तेन्जिन नावंग ने निर्वासित तिब्बती सरकार के राष्ट्रपति पेंपा सेरिंग की ओर से मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को एक पत्र प्रस्तुत किया। मुख्यमंत्री को संबोधित किए गए इस पत्र में राष्ट्रपति ने प्रदेश सरकार द्वारा प्रदान किए गए सहयोग के लिए मुख्यमंत्री और महामहिम दलाई लामा व तिब्बती लोगों को घर के समान परिवेश प्रदान करने के लिए प्रदेशवासियों का आभार व्यक्त किया। शिमला की मुख्य प्रतिनिधि अधिकारी की कार्यालय सचिव सेरिंग छोजोम भी इस अवसर पर उपस्थित थीं।

मुख्यमंत्री ने सर्व धर्म प्रार्थना सभा में भाग लिया

शिमला/ कोरोना महामारी ने विश्व पर प्रतिकूल प्रभाव डाला है तथा इस वायरस के कारण लाखों लोगों की मृत्यु हुई है। हिमाचल प्रदेश में भी कोरोना वायरस ने हजारों परिवारों को प्रभावित किया है। यह बात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज यहां एक समाचार पत्र समूह द्वारा आयोजित सर्व धर्म प्रार्थना सभा में भाग लेते हुए कही। मुख्यमंत्री ने इस पहल की सराहना की, जिसके तहत कोरोना महामारी के कारण जान गंवाने वाले लोगों की आत्मा की शांति तथा उनके परिवारों को इस दु:ख को सहने की शक्ति प्रदान करने के लिए भगवान से प्रार्थना करने के उद्देश्य से सर्व धर्म प्रार्थना सभा आयोजित की गई। इस अवसर पर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा गया।