एम्स प्रबंधन के खिलाफ खोला स्थानीय ग्रामीणों ने मोर्चा, किया प्रदर्शन

सुरिंद्र जम्वाल। बिलासपुर

बिलासपुर के कोठीपुरा में निर्माणाधीन एम्स के गेट के बाहर ग्रामीणों ने किया धरना प्रदर्शन। ग्रामीणों ने निजी कंपनी द्वारा एम्स भूमि का किया गया कटान, जिससे बरसात के मौसम में लोगों को उत्पन्न हो रही समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया। लोगों का कहना है कि एम्स के निर्माण के लिए निजी कंपनी द्वारा जो कार्य शुरू किया गया है। उसके तहत कंपनी की ओर से भूमि कटाव किया गया है, लेकिन बरसात का मौसम शुरू होते ही अब यह भूमि कटाव स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का सबव बन चुका है।

इसके चलते जिला प्रशासन, सरकार व एम्स प्रबंधन को उचित कदम उठाने चाहिए, ताकि लोगों को बरसात के मौसम में समस्या न झेलनी पड़े। इसे लेकर उन्होंने प्रशासन, एम्स प्रबंधन को कई बार अवगत भी करवाया है, लेकिन आज तक उनकी मांगों की अनदेखी ही हुई है। जिसके चलते ग्रामीणों ने आज प्रदर्शन किया और कंपनी और प्रशासन के खिलाफ खूब नारेबाजी की है। उन्होंने चेताया है कि यदि जल्द ही समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो आगामी भविष्य में उग्र आंदोलन का रास्ता अख्तियार किया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी सरकार, एम्स प्रबंधन, प्रशासन की होगी।