सैलानियों की बढ़ी भीड़: सीएम बोले, गाइडलाइंस का उल्लंघन करने वालों पर करेंगे सख्त कार्रवाई

उज्जवल हिमाचल। शिमला

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सैलानियों की भीड़ को लेकर बताया कि भीड़ व सडक़ों पर वाहनों को नियंत्रित करने के लिए सरकार व प्रशासन मेकेनिज़्म तैयार कर रहा है। कोरोना की गाइडलाइंस का उल्लंघन करने वालों के खि़लाफ़ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पर्यटकों व कारोबारियों को भी सख्त हिदायतें दी गई है कि वह कोरोना नियमों का पालन करें अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें। परवाणू में लंबे जाम की वीडियो पर मुख्यमंत्री ने बताया कि इसको लेकर सरकार नजऱ बनाए हुए है। संक्रमण न फैले इसके लिए प्रशासन अलर्ट है।

वही 18 से 44 साल के आयु वर्ग के लिए शुरू हुए टीकाकरण पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में शुरू से ही वैक्सीनेशन की स्थिति अच्छी रही है। 18 से 40 साल के लोगों के लिए टीकाकरण शुरू हुआ है इसके लिए युवा वर्ग में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है जून के बाद वैक्सीन की डोज भी अधिक मात्रा में मिले इसके लिए प्रयत्न किए जा रहे हैं।

कांग्रेस पार्टी के नेता का धारा 370 को रिस्टोर करने वाले बयान पर मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में अब कांग्रेस दशकों तक नहीं आने वाली उन्होंने कहा कि यह विचार निजी ना होकर कांग्रेस पार्टी का है तो यह दुर्भाग्यपूर्ण है कांग्रेस को इस पर अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए।