हिमाचल : चोटियों पहाड़ियों पर बर्फ गिरने का सिलसिला हुआ शुरू

उज्जवल हिमाचल। लाहुल स्पीति

प्रदेश में मौसम ने करवट बदल ली है इसी के साथ जिला लाहुल स्पीति व पर्यटन नगरी मनाली की चोटियों पर बर्फ के फाहे गिरने का क्रम शुरू हो गया है। इस कारण प्रदेशभर में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है व मौसम ठंडा हो गया है। ऊंचाई वाले क्षेत्र में लोगों को ठंड का अहसास होने लगा है। रोहतांग दर्रे के दोनों ओर घाटियों में सुबह से बारिश हो रही है, जिससे सभी मार्गों पर पत्थर व मलबा गिरने से सफर जोखिम भरा हो गया है। गुलाबा से रोहतांग तक जगह-जगह भूस्खलन हुआ है। लेकिन मार्ग अभी बहाल है। ग्रांफू काजा मार्ग पर भी भूस्खलन होने से सफर जोखिमभरा हो गया है। मनाली-लेह मार्ग के बारालाचा दर्रे के आसपास बर्फबारी शुरू हो गई है। लेकिन वाहनों की आवाजाही अभी सुचारू है।

लाहुल की ओर बारालाचा, शिंकुला, कुंजुम, लेडी आफ केलंग, बड़ा व छोटा शीघ्री ग्लेशियर, चंद्रभागा रेंज सहित समस्त ऊंची चोटियों में बर्फबारी का क्रम शुरू हो गया है। दूसरी ओर इन दिनों मनाली में सेब तुड़ान व लाहुल में गोभी का सीजन चल रहा है। लगातार जारी बारिश ने इन किसानों बागवानों की भी दिक्कत बढ़ाई है। मनाली के एसडीएम डॉक्टर सुरेंद्र ठाकुर ने मौसम के मिजाज को देखते हुए ट्रैकर सैलानियों को ऊंचे क्षेत्रों में न जाने का आग्रह किया है।