हिमाचल : आज 95 टीकाकरण केंद्रों में लगेगी वैक्‍सीन

फाइल फोटो

उज्जवल हिमचाल। कांगड़ा

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्‍टर गुरदर्शन गुप्ता ने कहा कि जब भी टीकाकरण केंद्र में वैक्सीन लगवाने के लिए आएं तो कोविड-19 नियमों की पालना करें। जिला कांगड़ा में आज 95 टीकाकरण केंद्रों में 18 साल से अधिक आयु के लोगों को वैक्‍सीन की सुविधा दी जा रही है। सभी लोग जिन्होंने टीकाकरण नहीं करवाया है, वह नजदीकी केंद्रों में जाकर वैक्‍सीन लगवा सकते हैं। उन्होंने लोगों से आह्वान किया है कि एक दूसरे की सुरक्षा के लिए ज्यादा भीड़ बनाने के बजाय दो गज दूरी नियम का पालन करें और सभी लोग मास्क पहने, हाथों को सैनिटाइज करें।

उन्होंने बताया कि भवारना, खैरा, धीरा, सुलह, गढ़, दरंग, बलोटा, सपडूल, सलोह, डाडासीबा, टैरेस, गरली, फतेहपुर, रैहन, रे, राजा का तालाब, धमेटा, भरमाड़, गंगथ, कैहरियां, जसूर, बासा बजीरां, बरंडा, लदोड़ी, काथल, औंद, नूरपुर, पालमपुर, गोपालपुर, बनूरी, पंचरुखी, रक्कड़, मनियाड़ा, कंडवाड़ी, राजपुर, सुंगल, पट्टी, टटैहल, खलेट, बैजनाथ, चढ़ियार, बंड़ियांखोपा, पंजाहला, दियोल, सकरी में वैक्‍सीन लगाई जाएगी।

इसके अलावा चामुंडा, नगरोटा बगवां, बलधर, अंबतेहड़, मूमता, कोठियां, छूघेरा, सिद्धबाड़ी, बाड़ी, सद्दू, नगरोटा सूरियां, नैहरणबंदरूह, करडियाल, पलोहड़ा, हरनोटा, अमलेला, कलरूह, कोटला, कुठेड़, लुदरेट, मस्तगढ़, भाली, शाहपुर, भलेड़, सकोह, मैक्लोडगंज, सराह, कुठमां, अनसूई, सामुदायिक भवन धर्मशाला, जोनल अस्पताल, थुरल, जयसिंहपुर, लंबागांव, जालग, टंडन क्लब, दाड़ी, खनियारा, सुक्कड़, इच्छी, बगली, गाहलियां, सोहड़ा, तकीपुर, जलाड़ी, लंज, झीरबल्ला व लाइब्रेरी टांडा में टीकाकरण करवा सकते हैं।