बड़ा हादसा: ऊना के स्टील उद्योग में बॉयलर फटा, 8 मजदूर झुलसे

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। ऊना

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले से एक बड़ा हादसा होने की खबर सामने आ रही है। ताजा जानकारी के अनुसार यहां स्थित एक स्टील उद्योग में बॉयलर के ब्लास्ट हो जाने की वजह से 8 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
हरोली क्षेत्र के बाथड़ी स्थित स्टील उद्योग में यह हादसा हुआ। इस हादसे में घायल हुए सभी कर्मियों की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। पांच घायलों को लुधियाना ले जाया गया, वहीं अन्य का इलाज ऊना जिले में ही जारी है। इस हादसे के संबंध में सूचना पाकर पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई है।

पुलिस द्वारा हादसे के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। स्टील उद्योग में आज यानी कि बुधवार सुबह के वक्त बॉयलर में स्क्रैप डालते समय केमिकल गिरने की वजह से यह हादसा पेश आया। हादसे की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और आग को बुझाने के प्रयास में जुटी गई। पुलिस थाना हरौली के प्रभारी मनोज कौंडल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस द्वारा घटनास्थल का जायजा लिया जा रहा है। वहीं पुलिस ने इस मामले के संबंध में आगामी कार्रवाई भी शुरू कर दी है, जिसके तहत उद्योग में कार्यरत मजदूरों के बयान दर्ज किए गए हैं।