देश की प्रगति में महिलाओं की भूमिका महत्वपूर्ण : वीरेंद्र कंवर

उज्ज्वल हिमाचल। ऊना

ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने छठे राज्य वित्तायोग की अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने आज कृष्णा टावर ऊना में स्वां वुमन फेडरेशन के नए कार्यालय का शुभारंभ किया। इस अवसर पर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने फेडरेशन का नया कार्यालय खुलने पर बधाई देते हुए कहा कि स्वां फेडरनेशन गांव में काम कर रही है तथा फेडरेशन के साथ आज 1050 समूह जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि देश की प्रगति में महिलाओं की बड़ी भूमिका है और फेडरेशन महिला सशक्तिकरण के लिए महत्वपूर्ण कार्य कर रही है, जिससे समाज को लाभ मिल रहा है। कंवर ने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से प्रदेश में 16 हजार स्वयं सहायता समूह बनाए हैंए जिनके तैयार किए उत्पाद की मार्केटिंग के लिए भी सरकार के स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। एनएच किनारे विक्रय केंद्र खोले जा रहे हैं, साथ ही ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे कि एमेजॉन व फ्लिपकार्ट पर भी उत्पादों की बिक्री की जा रही है।

गांव की आर्थिकी को मजबूत करने के लिए किसान अच्छी नस्ल के दुधारू पशु पालें। उन्होंने कहा कि गांव से दूध एकत्र करने के लिए भी बेहतर व्यवस्था बनाई जा रही है, ताकि किसानों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने बजट 2022-23 में प्रत्येक स्वयं सहायता समूहों के 25 हजार रुपए की एक मुश्त राशि रिवॉल्विंग फंड में देने की घोषणा की है, जिससे प्रदेश के स्वयं सहायता समूहों को 25 करोड़ मिलेंगे। इसका लाभ स्वां वुमन फेडरेशन से जुड़े समूहों को देने पर भी उचित निर्णय लिया जाएगा। कंवर ने कहा कि बजट में आगामी एक वर्ष के लिए ग्रामीण विकास विभाग के तहत बने स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना तथा पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत कवर किया जाएगा, जिसका पूरा प्रीमियम प्रदेश सरकार देगी। इस पर प्रदेश सरकार 10 करोड़ रुपए खर्च करने जा रही है।

सतपाल सत्ती ने की स्वां फेडरेशन की सराहना…
वहीं छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने स्वां फेडरेशन के कामकाज की सराहना करते हुए कहा कि आज स्वां वुमन फेडरेशन के साथ 13 हजार महिलाएं जुड़ी हैं और आने वाले समय में यह आंदोलन आगे बढ़ेगाए जिससे महिला सशक्तिकरण को नया आयाम मिल रहा है। उन्होंने कहा कि आज स्वां वुमन फेडरेशन में 30 रेगुलर कर्मचारी काम कर रहे हैं, साथ ही कॉपरेटिव सोसाइटी का टर्नओवर 16 करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है। वहीं सोसाइटी के माध्यम से महिलाओं को 8 करोड़ रुपए के ऋण प्रदान किए गए हैं, जिससे वह अपने परिवार की आवश्यकताओं को पूरा कर रही हैं। सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि स्वां फेडरेशन ने बड़े ही छोटे स्तर से कार्य शुरू किया और पूरे राज्य में अपनी अलग जगह बनाई है।