श्री कृष्ण जन्माष्टमी से राधाष्टमी तक चलने वाली मणिमहेश यात्रा का दूसरा चरण शुरू

उज्ज्वल हिमाचल। चंबा

श्री कृष्ण जन्माष्टमी से लेकर राधाष्टमी तक चलने वाली इस पवित्र मणिमहेश यात्रा का अभी दूसरा चरण शुरू हो गया है। आपको बता दें कि इससे पूर्व इसी महीने की सात सितंबर को श्री कृष्ण जन्माष्टमी बड़े ही श्रद्धा पूर्वक मनाई गई और इस बार जम्मू कश्मीर से और अन्य जगहों से आए करीब साढ़े सात हज़ार लोगों ने इस पवित्र छोटे नोहन में स्नान कर और प्रभु भोले नाथ के दर्शन कर अपने को धन्य बनाया। करीब एक महीने से चल रही श्री मणिमहेश कैलाश मानसरोवर की इस पावन यात्रा का अभी तक पहला चरण ही पूरा हो पाया है।

यह भी पढ़ेंः शिमला में पर्यटकों की बढ़ी आमद, कारोबारियों के खिले चेहरे

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जिला प्रशासन ने हेलीकॉप्टर सेवा को शुरू कर रखा है यह यात्रा 12 मिनिट्स की है। इस हेलीकॉप्टर यात्रा को चौरासी भरमौर से शुरू किया जाता है और गौरीकुंड तक इस यात्रा को किया जाता है। आपको बता दें कि अगर मौसम साफ रहा तो हेलीकॉप्टर की यह सेवा बड़े शाही नोहन तक यानी की 22 सितंबर तक यूं ही चलती रहेगी लेकिन अधिकतर श्रद्धालु इस मणिमहेश यात्रा को पैदल चलकर ही करना पसंद करते है। हालंकि इस शाही स्नान करने को अभी भी 12 दिनों का समय बचा हुआ है पर श्रद्धालु दिन रात इस यात्रा को करने में लगे हुए हैं और डलझिल में स्नान करने के साथ7साथ भगवान भोलेनाथ के जयकारे लगाना नही भूलते हैं।

संवाददाताः शैलेश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें\