महिला सम्मान दिवस के द्वितीय चरण का हुआ आयोजन

The second phase of Women's Honor Day was organized
महिला सम्मान दिवस के द्वितीय चरण का हुआ आयोजन

जोगिंद्रनगरः- समाजसेवी संजीव भंडारी के द्वारा महिला सम्मान दिवस के द्वितीय चरण का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्यातिथि समाजसेवी संजीव भंडारी और उनकी धर्मपत्नी मधुबाला भंडारी पधारे थे। सबसे पहले समाजसेवी संजीव भंडारी और उनकी धर्मपत्नी मधुबाला भंडारी जी ने बाबा मछिंदरनाथ के दरबार में माथा टेका और बाबा मछिंदरनाथ का आशीर्वाद लिया।

उसके बाद खेल के मैदान खुद्दर में सभी युवक मण्डलों, महिला-मण्डलों और उनके समर्थकों के द्वारा उनका हार पहनाकर स्वागत किया। इस महिला सम्मान दिवस के उपलक्ष्य पर विभिन्न महिला मण्डलों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम पेश किया गया।

इस महिला सम्मान दिवस के मौके पर समाजसेवी संजीव भंडारी और उनकी धर्मपत्नी मधुबाला भंडारी ने सभी महिला-मण्डलों को पॉंच-पॉंच डेग भेंट किये और इक्कतीस (31) युवक मण्डलों को ग्यारह-ग्यारह हजार रुपये दिए गए।

पढ़ें यह खबरः महंगाई और बेरोज़गारी के मुद्दे पर कुछ नहीं बोलीं स्मृतिः लांबा

समाजसेवी संजीव भंडारी ने ग्यारह मंदिरों की कमेटी को भी इक्कावन-इक्कावन हजार रुपये नगद भेंट की। समाजसेवी संजीव भंडारी ने वहां पर आये हुए सभी 300 महिला मण्डलों, युवक मण्डलों और अन्य आए हुए गणमान्य व्यक्तियों का भी धन्यवाद् किया।

जिन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग दिया और साथ में समाजसेवी संजीव भंडारी ने सभी मातृशक्तियों से एक बार फिर अनुरोध किया है। वो भी अपने आसपास हो रहे नशे के खिलाफ आवाज उठाये ताकि इस नशे रूपी दानव को जड़ से उखाड़कर जोगिन्द्रनगर विधानसभा क्षेत्र से बाहर फेंका जा सके।
संवाददाताः जतिन लटावा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।