चोर की ईमानदारी : अस्पताल से चुराई कोरोना वैक्सीन लौटाई, नोट में लिखा सॉरी पता नहीं था कोरोना की है यह दवाई

उज्जवल हिमाचल। डेस्क

देश में हर दिन कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। इस समय हर इंसान कोविड मेडिसन और इंजेक्शन को लेकर काफ़ी परेशान है। ऐसे हालातों में हर कोई एक-दूसरे की संभव मदद कर रहा है। यहां तक कि मुश्किल हालात में एक चोर तक का दिल पिघल गया। चोरी की ये घटना हरियाणा से सामने आई है। यह किस्सा जींद जिले का है। 21 अप्रैल को नागरिक अस्पताल के पीपी सेंटर से एक चोर ने कोविड-19 की करीब 1700 वैक्सीन चोरी कर डाली थी। चोर को नहीं पता था कि अस्पताल से चोरी किये गये पैकेट में वैक्सीन है।

वहीं जैसे ही चोर को इसकी जानकारी हुई, उसने मानवता दिखाते हुए इसे लौटा दिया। चोरी का सामान वापस करते हुए उसने एक खत भी लिखा। इस ख़त में उसने लिखा कि सॉरी, नहीं पता था की कोरोना की दवा है। बहरहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है। वहीं दूसरी ओर चोर का खत सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और हर कोई चोर की ईमानदारी की तारीफ कर रहा है।