सरकारी कर्मचारियों के वेतन को फैली भ्रांतियों को लेकर प्रदेश सरकार ने किया खंडन

The state government denied the misconceptions spread about the salary of government employees
सरकारी कर्मचारियों के वेतन को फैली भ्रांतियों को लेकर प्रदेश सरकार ने किया खंडन

उज्जवल हिमाचल। शिमला
प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने गत दिवस कुछ समाचार पत्रों में ‘सरकारी कर्मचारियों को अलग-अलग तिथियों में वेतन की तैयारी’ शीर्षक से प्रकाशित समाचारों का खंडन किया है।

यह भी पढ़ें : राजस्थान, छतीसगढ़ और झारखंड की तर्ज पर हिमाचल में लागू होगी ओपीएस

आज यहां जारी एक वक्तव्य में उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से कर्मचारियों को अलग-अलग तिथियों में वेतन देने सम्बन्धी कोई भी निर्णय नहीं लिया गया है और यह समाचार पूरी तरह से भ्रामक एवं तथ्यहीन है।

उन्होंने कहा कि सभी सरकारी कर्मचारियों को पूर्व की भांति माह की प्रथम तिथि को ही वेतन मिलता रहेगा। उन्होंने सभी कर्मचारियों से इस तरह की भ्रामक एवं आधारहीन सूचनाओं पर विश्वास न करने की भी अपील की है।

संवाददाताः ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।